इन्द्रावती बनकर दूसरे की बेची जमीन, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

इन्द्रावती बनकर दूसरे की बेची जमीन, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

फर्जी आधार पर चिपकाया अपना फोटो, उसी के आधार पर बैंक में खोला खाता
अजय जायसवाल
गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र पथरा में 2.5 डिसमिल जमीन आर्द्ररवती देवी ने 2021 में रजिस्ट्री कराई इंद्रावती देवी से जो इंद्रावती देवी रजिस्ट्री की थी। वह फर्जी इंद्रावती देवी ने असली इंद्रावती देवी के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर इंद्रावती देवी बनकर जमीन को बेच दी। जमीन के दलालों ने असली इंद्रावती देवी से जमीन खरीदने का बहुत प्रयास किया। जब जलताजों के चंगुल में इंद्रावती देवी नही आई तो फर्जी इंद्रावती देवी को खड़ा करके आर्द्ररवती देवी को 17 लाख 29 हजार रुपए में जमीन को बेचकर बंधन बैंक में फर्जी खाता खोले कर खाता में पैसा मांगा कर आपस में बाट लिये। जब वादिनी 2023 में खरीदे गए जमीन पर मकान बनवाने लगी तब असली इंद्रावती देवी ने आकर इनका काम रोक दिया तब मामले का खुलासा हुआ कि हमने जो जमीन लिया है। वह फर्जी इंद्रावती देवी से लिया है जिसकी सूचना रामगढ़ ताल थाने पर दी गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जमीन का कारोबार करने वाले पथरा में राज प्रॉपर्टी से विवेकानंद गौतम पुत्र कतवारू प्रसाद निवासी सेमरा देवी प्रसाद पोस्ट शिवपुरी न्यू कॉलोनी थाना रामगढ़ ताल, आशुतोष सिंह उर्फ पिंटू पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी गोड़सेरा थाना खजनी, वसीम अहमद उर्फ विक्की पुत्र महमूद निवासी बेतियाहाता थाना कैंट को गिरफ्तार किया जो बकावादे पथरा में राज प्रॉपर्टी के नाम से ऑफिस खोले हुए थे। रजिस्ट्री करने वाली फर्जी इंद्रावती देवी अभी फरार है। टीम गठित कर दिया गया है। फर्जी इंद्रावती देवी को भी रामगढ़ ताल पुलिस बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस के अनुसार यह लोग एक प्राइवेट कंपनी राज प्रॉपर्टी बनाकर जमीन खरीद फरोख्त का काम करते थे। इन लोगों ने इंद्रावती नामक महिला का फर्जी आधार कार्ड बनाकर और एक फर्जी महिला को इंद्रावती बनाकर खड़ा किया और जमीन का बैनामा करा दिया। पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने किया। उन्होंने बताया कि कूट रचित दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी की गई है। रामगढ़ताल पुलिस ने इस संबंध में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह फर्जी आधार कार्ड बनाकर और इंद्रावती नामक एक महिला को खड़ा करके जमीन की रजिस्ट्री करा दी। इस गिरोह के वसीम अहमद के खिलाफ आपराधिक इतिहास है। इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर 14 ए की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने आम जनमानस से अपील कि अगर उनके साथ कोई ठगी की गई है तो पुलिस से शिकायत करें। उनका भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक भी मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में रामगढ़ताल थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय, उपनिरीक्षक अरुण सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप पांडेय, कांस्टेबल आशुतोष यादव, कृष्ण कुमार सिंह व प्रंकुल शामिल रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent