विधान परिषद सदस्य ने फाइनल मैच में खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

विधान परिषद सदस्य ने फाइनल मैच में खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

सनोज कुमार
रजौली, नवादा (बिहार)। रजौली इंटर विद्यालय के मैदान में चतुर्थ महादेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मैच मसौढ़ी (पटना) बनाम शाहपुर (नवादा)के बीच खेला गया। मसौढ़ी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जिसमें मसौढ़ी की टीम निर्धारित 16 ओवरों में 145 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मसौढ़ी के तरफ से रोहित ने 33 गेंदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में उतरी शाहपुर की टीम ने 16 ओवरों में 133 रनों पर ही बना पाई। मसौढ़ी के तरफ से सौरभ ने 4 विकेट लिया।

रोहित को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, वहीं पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन प्रेम सोलंकी को चुना गया। जिन्होंने 153 रन पूरे टूर्नामेंट में बनाए बेस्ट बॉलर का पुरस्कार राजन शाहपुर को दिया गया। जिन्होंने 11 विकेट पूरे टूर्नामेंट में लिए पूरे टूर्नामेंट में हरफनमौला खेल दिखाने वाले सौरभ कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

जिन्होंने 54 रन तथा 11 विकेट लिए। पूरे टूर्नामेंट में विधान परिषद सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव ने टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में बोला कि इस तरह के आयोजन से जिले के युवाओं को एक मार्ग मिलता है, जिससे वो राज्य स्तरीय के साथ-साथ देश के लिए भी खेल सकते है। साथ हीं जनप्रतिनिधि के साथ खिलाड़ियों और लोगों के बीच जान पहचान बढ़ता है। इस मैच में मो. कामरान विधायक गोविंदपुर, संजय यादव मुखिया रजौली पूर्वी पंचायत सह आयोजक, पिंकी भारती पूर्व जिला परिषद् सदस्या, दीपक कुमार मुन्ना जदयू नेता, रंजन कुमार बीजेपी नेता, विकास सोलंकी राजद प्रखण्ड अध्यक्ष, रामरतन गिरी कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष, दिलीप लाल, व्यास यादव, लखन यादव, राम जी यादव, उमेश सर, कैलाश यादव, रजौली इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण प्रसाद यादव इत्यादि के साथ सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent