परीक्षा केन्द्रों पर कड़ाई से निगरानी रखेंगे एसडीएम: डीएम

परीक्षा केन्द्रों पर कड़ाई से निगरानी रखेंगे एसडीएम: डीएम

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की तैयारी के संबंध में बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि जो अति संवेदनशील एवं संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उसका कड़ाई से निगरानी रखेंगे। सेक्टर में तैनात किए गए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विद्यालयों में बाउंड्रीवाल, वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर के साथ लगाए गए राउटर, परीक्षा केंद्र बनाए गए अलग डबल लॉक स्ट्रांग रूम, मूलभूत व्यवस्था, विद्युत, फर्नीचर, शौचालय, पंखों की व्यवस्था की जांच कर लें, यदि कहीं कोई कमी हो तो उसको पहले ही ठीक करा लें।

उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि पेपरों की हैंडलिंग संवेदनशीलता के साथ एसओपी के आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम एवं खंड विकास अधिकारी परीक्षा के दौरान निरीक्षण करने जाएंगे तो निरीक्षण पुस्तिका पर हस्ताक्षर, दिनांक व समय का उल्लेख अवश्य करेंगे, यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल की सूचना होती है तो अनुचित साधन नकल निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करेंगे।

परीक्षा केंद्रों से एक किलोमीटर के अंदर समस्त फोटोकॉपी की दुकानें बंद रहेगी। डबल लाख स्ट्रांग रूम में कोई अधिकारी/ कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एएसपी को निर्देश दिए कि समस्त परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कराएं, जिसमें यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा कक्ष की खिड़की खेतों की तरफ न खुले और बाउंड्रीवाल है कि नहीं आदि।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर जिस कमरे में परीक्षा नहीं चल रही होगी, उसको सील किया जाएगा। परीक्षा केंद्र के बाहर ही मोबाइल लॉक रूम बनवा लें, जिसमें कर्मचारियों का मोबाइल रखा जा सके। यदि कोई परीक्षार्थी बैग आदि सामान लेकर आते हैं, तो उसको रखवाने का स्थान सुनिश्चित करा लें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी जेपी सिंह, आईएएस प्रशिक्षु प्रखर कुमार सिंह, समस्त एसडीएम, डीआईओएस, बीएसए, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent