नदी क्षेत्र की जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने का एसडीएम ने दिया निर्देश

नदी क्षेत्र की जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने का एसडीएम ने दिया निर्देश

मूल सरयू बचाओ अभियान के संयोजक की सक्रियता से तहसील प्रशासन हुआ सक्रिय
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। मंगलवार तहसील सगड़ी के सभागार में लेखपालों की बैठक में उपजिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश के क्रम में लेखपालों को निर्देशित किया नदी के मार्ग एवं उसके मार्ग में आने वाली बाधाओं तथा नदी के किनारे ग्राम सभा की जमीनों को चिन्हित किया जाए, जिससे आने वाले समय में उन जमीनों में स्थानीय पौधरोपण पंचवटी तथा नक्षत्र वाटिका का निर्माण एवं रामायण कालीन पौधों का रोपण समय से किया जा सके।

नदी क्षेत्र की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर नदी के प्रवाह को सतत बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित किया जाए। इसके लिए भी उपजिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देशित किया। बैठक को संबोधित करते हुए मूल सरयू बचाओ अभियान के संयोजक पवन कुमार सिंह ने कहा कि मूल सरयू जिसे सरकारी अभिलेखों में छोटी सरयू के नाम से जाना जाता है, रामायण कालीन नदी है।

इसी नदी के दक्षिणी तट से भगवान श्री राम पैदल पैदल यज्ञ की रक्षा करने के लिए गए हैं। इस नदी को जीवित जागृत रखना हमारा दायित्व है। इसमें सतत प्रवाह के लिए आवश्यक है कि नदी के किनारे स्थानीय पौधे लगाए जाएं, आसपास के जल स्रोतों को विकसित किया जाए तथा नदी में गिरने वाले नालों को रोका जाए।

जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में यह बैठक की गई। जिसमें नदी के मार्ग को चिन्हित करने, अतिक्रमण मुक्त करने, पौधरोपण आदि के लिए जमीन हेतु सर्वेक्षण के लिए निर्देश दिया गया है। मूल सरजू बचाओ अभियान के संयोजक पवन कुमार सिंह ने की सक्रियता से कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए जो पहल की गई। उसकी आहट जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गई जिसको संज्ञान में लेकर विभागीय कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दे दिया गया। इसी के तहत लगातार कार्यवाही करने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent