- Advertisement -
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद में संचालित शिक्षण संस्थाओं को बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पूर्वदशम कक्षाओं के छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने की तिथि 24 जुलाई 2020 से 20 अगस्त 2020 तक एवं दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 01 अगस्त 2020 से 25 अगस्त 2020 तथा शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित पूर्वदशम कक्षाओं हेतु 25 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 एवं दशमोत्तर कक्षाओं हेतु तिथि 02 अगस्त 2020 से 07 सितम्बर 2020 तक निर्धारित की गयी है।
समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि छात्रों द्वारा ऑनलाइन फाइनल रूप से सबमिट किये गये आवेदन पत्रों की रिसीविंग व वेरीफिकेशन तथा निरस्त की कार्यवाही शिक्षण संस्थानों द्वारा परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदन पत्रों को डिजिटली हस्ताक्षर करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक के लॉगिन पर समयान्तर्गत अग्रसारित करें। अन्यथा सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य व छात्रवृति नोडल अधिकारी का होगा।
- Advertisement -