वाराणसी-जौनपुर हाइवे पर हुआ सड़क हादसा, सात लोगों की मौत | #TejasToday

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल

वाराणसी-जौनपुर हाइवे पर हुआ सड़क हादसा, सात लोगों की मौत | #TejasToday

जलालपुर के लहंगपुर गांव के पास हुआ हादसा

जलालपुर, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि पिकअप सवार 10 अन्य लोग घायल हो गये। इनमें छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सभी को जिला अस्पताल और वाराणसी में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक एक दाह संस्कार से लौट रहे थे।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी (110) का रविवार को निधन हो गया था। खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिये शव वाराणसी ले गये थे। लौटते समय जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास सुबह करीब साढ़े तीन बजे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप के परखचे उड़ गये।

‘मै तेरा लाड़ला’ फिल्म में अभिनेता विजय कुमार आयेंगे नजर | #TejasToday

पिकअप सवार अमर बहादुर यादव (58) पुत्र मोहन, रामसिंगार यादव (38) पुत्र मोखन, मुन्नीलाल यादव (38) पुत्र रामदुलार, इंद्रजीत यादव (48), कमला प्रसाद यादव (60) पुत्र रामदवर यादव, रामकुमार (65) पुत्र बोधी निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं समर बहादुर की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य 10 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है।

टक्कर की आवाज सुन कुछ दूरी पर मौजूद फूलपुर थाना के औद्योगिक क्षेत्र चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालकर पिंडरा और जौनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना पर जलालपुर, फूलपुर एसओ भी मौके पर पहुंचे। एएसपी सिटी डा. संजय कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी लिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना तथा बेहतर इलाज के लिये अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 05 लाख की धनराशि एवं पारिवारिक लाभ की सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को अन्य सुविधाओं का लाभ दिलाया जायेगा।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

GRAND OPENING:: La Pino'z Pizza | स्थान: उत्सव मोटल (निकट वाजिदपुर तिराहा), जौनपुर | Contact- 7567564424, 9555470024, 9695695005 | #TejasToday
सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Millions of tires and batteries stolen on the highway. #TejasToday

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent