तुलसी पूजन दिवस पर आउट हुआ रितेश पांडे व ऋचा दीक्षित की फ़िल्म

तुलसी पूजन दिवस पर आउट हुआ रितेश पांडे व ऋचा दीक्षित की फ़िल्म

जितेंद्र सिंह चौधरी
वाराणसी। माँ शारदा कला जगत व जी ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन, एक्चुअल मूवीज़ एवं मड्स मूवीज़ प्रस्तुत भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे और ऋचा दीक्षित स्टारर बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘तमन्ना-एक और प्रेम कथा’ का फर्स्ट लुक तुलसी पूजन दिवस पर सोशल मीडिया में आउट किया गया है।

कई सुपरहिट फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर उमर खान के निर्देशन में बनी यह अनोखी फ़िल्म रूपहले परदे हर किसी का दिल जीतने वाली है। इस फ़िल्म के पहले लुक का यह पोस्टर रोमांटिक बनाया गया है। जिसमें रितेश पांडे तथा ऋचा दीक्षित रोमांटिक मूड में एक दूसरे की नजरों खोये हुए दिख रहे हैं। साथ ही गुलाबी रंग का उड़ता हुआ दुपट्टा प्रेम का प्रतीक दिख रहा है। रोमांटिक बैक ग्राउंड में उड़ते हुए दो पंछी का जोड़ा प्यार का संदेश दे रहे हैं। वाकई फ़िल्म का यह पहला पोस्टर काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है।

गौरतलब है कि भोजपुरी फ़िल्म ‘तमन्ना-एक और प्रेम कथा’ का निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर के विभिन्न रिच व मनोरम लोकेशन पर की गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडे, ऋचा दीक्षित, शुभी शर्मा की केमिस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फ़िल्म के एक स्पेशल गाने में मिस जम्मू अनारा गुप्ता अपने अदा का जलवा देखने को मिलेगा। यह फिल्म भोजपुरिया परंपरा, रीति-रिवाजों को समेटे हुए भोजपुरिया दर्शकों को खाँटी माटी की महक से ओत प्रोत करने के लिए बनाई गई है।उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘तमन्ना-एक और प्रेम कथा’ के निर्देशक उमर खान हैं। फिल्म के निर्माता मनोज कश्यप, समीर आफताब व अविनाश रोहरा हैं।

सह-निर्माता गजेन्द्र त्रिपाठी व अजय कुमार सिंह हैं। इस फ़िल्म की पटकथा उमर खान व संवाद साजिद मल्लिक, उमर खान ने लिखा है। गीतकार सच्चिदानंद कवच के लिखे गीतों को संगीतकार गुणवंत सेन ने बहुत ही मधुर संगीत से सजाया है। डीओपी प्रमोद फाटक हैं। डांस मास्टर संजय कोर्बे, फाइट मास्टर दिलीप यादव, आर्ट डायरेक्टर महेन्द्र सिंह, फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार रितेश पांडे, शुभी शर्मा, ऋचा दिक्षित, कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी, गजेन्द्र बृजराज, अयाज खान, माया यादव, संजय वर्मा, रागिनी यादव, उजैर खान, अन्नू मौर्य, इंद्रेश त्रिपाठी, अंकिता बारी, महक गुप्ता, प्रियंका चौधरी, अंजली सिंह, विजयलक्ष्मी हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent