सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

सुनील कुमार
नवादा (बिहार)। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ट में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) की सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत तहत पीड़ित/आश्रितों को उपलब्ध करायी गयी मुआवजा के संबंध में फिडबैक दिया।

उन्होंने कहा कि 2022 में कुल 224 काण्ड दर्ज किये गए जिसमें से 180 का भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दर्ज काण्डों की कुल संख्या के तहत सभी वांछित व्यक्तियों का भुगतान करना सुनिश्चित करें। मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार को निर्देश दिये कि प्राथमिकी की सत्यापित प्रति अप्राप्त काण्डों को दो दिनों के अन्दर प्रतिवेदन दें। माह जनवरी 2023 तक सभी पेंशन भोगियों को राशि का भुगतान कर दिया गया है। 467 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान हो चुका है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कल्याण कार्यालय को कुल प्राप्त आवंटन 02 करोड़ 84 लाख रूपये है जिसमें से 02 करोड़ 57 लाख 94 हजार रूपये विभिन्न मदों में व्यय की गयी है।

मुआवजा राशि प्राप्त पीड़ितों की संख्या प्रथम किस्त-194 और द्वितीय किस्त -276 है। जिलाधिकारी श्रीमती सिंह ने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि बैठक में प्रतिवेदन सही-सही उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि पिछले बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन भी स्पष्ट रूप से अंकित करें। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभागीय पोर्टल पर जनवरी 2022 से अब तक कुल 190 काण्डों में से 162 काण्डों का आरोप पत्र अप्राप्त है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और मुख्यालय डीएसपी को निर्देश दिये कि समय सीमा के अन्दर द्वितीय किस्त का मुआवजा राशि का भुगतान के लिए मुआवजा प्रस्ताव उपलब्ध करायें।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के तहत हत्या किये गए व्यक्तियों के आश्रितों को जनवरी 2023 में स्वीकृत पेंशन 36 व्यक्तियों को किया गया। जिसके तहत 02 लाख 65 हजार 700 रुपये की राशि, उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान की गयी। बैठक में अन्यान्य के तहत विभा देवी विधायिका नवादा ने कहा कि रजौली अनुमंडल में कुछ पीडीएस दुकानदार निर्धारित मात्रा से कम राशन की आपूर्ति लाभुकों को करते हैं, जिस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिये कि संबंधित पीडीएस दुकानदारों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संजय कुमार जिला कल्याण अधिकारी डीपीओ के साथ-साथ समिति के सदस्य उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent