डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में सरकार की परिकल्पना को मूर्त रूप देने एवं जिले के हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं बेहतर ढंग से किया जाय, ताकि सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में आपेक्षित सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य कर विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभायें। यह भी कहा कि अब सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों द्वारा दर्शायी गई प्रगति रिपोर्ट की निरन्तर समीक्षा होगी। इस दौरान यदि किसी भी विभागीय अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पायी गई तो निश्चित ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह जनवरी 2024 में जनपद श्रावस्ती को कुल 71 कार्यक्रमों में से 43 कार्यक्रमों में ए+ग्रेड व ए ग्रेड, 11 कार्यक्रमों में ग्रेड-बी, 3 कार्यक्रमों में गे्रड-सी, 3 कार्यक्रमों में ग्रेड-डी एवं 04 कार्यक्रमों में ग्रेड-ई श्रेणी, 7 कार्यक्रमों में NA प्राप्त हुआ है। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि अतिरिक्त ऊर्जा, ऊर्जा, कृषि, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं सेवायोजन तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभागों के कार्यक्रमों में ए$ श्रेणी प्राप्त हुई है।
इसके अलावा ग्राम्य विकास, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायती राज, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, मत्स्य, माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता व लोक शिकायत के कार्यक्रमों में बी, सी, डी व ई श्रेणी प्राप्त हुई है जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाकर अपनी देख-रेख में शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में डाटा फीडिंग में तकनीकी समस्या आ रही है, उन विभागीय नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निराकरण कराया जाय जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। माह जनवरी, 2024 में प्रदर्शित योजनाओं में प्रदेश में एस0बी0एम0 ग्रामीण फेज-2 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण (पंचायतीराज) टाॅप 4, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (महिला एवं बाल विकास) टाॅप-3 और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (समाज कल्याण) टाॅप-4 में है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जनता के हित में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर जन-जन को लाभान्वित किया जाए। प्रतिदिन सभी अधिकारी आई0जी0आर0एस0 और सीएम डैशबोर्ड पर अंकित प्रगति की स्वयं देखें। इस दौरान यदि उन्हें कोई भी समस्या या शिकायत लम्बित पायी जाती है तो तत्काल निराकरण भी सुनिश्चित करें। जिन विभागीय अधिकारियों के प्रगति के आंकड़ों में यदि अन्तर है तो वे अपने विभाग से सम्बन्धित उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आंकड़ों को दुरूस्त करा लें। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग पुनः अगले माह के अन्त में जारी होगी, इसलिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने विभाग की लम्बित शिकायतों को जरूर दूर कर दें, ताकि आने वाली माह की रैंकिंग में जिले को बेहतर स्थान मिल सके।
बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम समुझ, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिल विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल, सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent