रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्य मानवता की सेवा के लिये समर्पित: सीएमओ

रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्य मानवता की सेवा के लिये समर्पित: सीएमओ

रेडक्रॉस सेवा के लिये झाँसी का इतिहास गौरवशाली: आचार्य
मुकेश तिवारी
झाँसी। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में विश्व रेडक्रॉस दिवस भव्यता से मनाया गया। जीवनशाह स्थित रेडक्रॉस भवन में आयोजित समारोह में रेडक्रॉस सोसाइटी के संस्थापक सर जीन.हेनरी डयूनैंट के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. सुधाकर पाण्डेय सीएमओ ने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यो को मानवता की सेवा के लिए समर्पित बताते हुए जागरूक लोगो से मानवता की सेवा के लिए आगे आने का आव्हान किया।

अध्यक्षता करते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी झाँसी के चैयरमैंन डॉ आचार्य हरिओम पाठक ने कहा कि झाँसी का इतिहास रेडक्रॉस सेवा के लिए भी गौरवशाली रहा है, आचार्य धुलेकर बताते थे कि जब 1920 में भारत की पार्लियामेंट ने रेडक्रॉस एक्ट का क़ानून बनाया उसके बाद भारत में रेडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधिया प्रारंभ हुयी। झाँसी में भी जिला अस्पताल में एक कमरा रेडक्रॉस के लिए आवंटित हुआ था। कुछ समय बाद बह कमरा अपर्याप्त साबित हुआ तो उसी प्रांगण में रेडक्रॉस भवन बनाने की मांग रखी गयी किन्तु तत्कालीन अंग्रेजी हुकूमत ने उसे निरस्त कर दिया, यह बात झाँसी के स्वतंत्रता सेनानी एवं आमजन को बहुत बुरी लगी। तब तय किया गया कि जमींदार से भूमि लेकर सोसाइटी बिना सरकारी सहायता के जनसहयोग से अपना भवन बनाएगी। आचार्य रघुनाथ विनायक धुलेकर के नेतृत्व में जनसहयोग से जीवनशाह के समीप जमींदार से भूमि लेकर एक भव्य दो मंजिला भवन बनाया गया। बर्ष 1940 से लेकर 1980 के दशक तक रेडक्रॉस सोसाइटी के समस्त कार्यक्रम ब्लड डोनेशन, आपदा प्रबंधन, गरीबो को औषधि वितरण आदि जनसेवा के कार्य होते रहे। इसी बीच जनभावनाओं की अनदेखी करके इस भवन का आंशिक भाग कुष्ठ रोग कार्यालय को किराये से दे दिया गया। तकरीबन 25 साल बाद जिलाधिकारी झाँसी द्वारा सदस्यों की बैठक बुलाकर डॉ. आचार्य हरिओम पाठक को चैयरमैन चुनकर नयी कार्यकारिणी का गठन किया और तब भवन का जीर्णोद्धार हुआ जो आज इस भव्य रूप मे सबके सामने है। यह सभी कार्य जनसहयोग से समिति द्वारा किये गए। डॉ. आचार्य हरिओम पाठक ने आगे कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि भारत सरकार के सहयोग से एक बड़ा ब्लड बैंक तथा प्रदेश स्तरीय आपदा प्रबंधन केंद्र की स्थापना रेडक्रॉस सोसाइटी करने जा रही है। जिसका नेतृत्व तथा रखरखाव डीएम झाँसी की अध्यक्षता में होता रहेगा। तकनीकी स्टाफ, मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सीएमओ झाँसी के द्वारा रहेगी। इस अवसर पर सचिव डॉ. अजय भाले, डॉ. एसआर गुप्ता, डॉ. एनके जैन, डॉ. रमाकांत स्वर्णकार, डॉ. सतीश चंद्रा, डॉ. विजयश्री शुक्ला, आरपी गुप्ता, डॉ. पीयूष नायक, पार्षद इंजी मयंक श्रीवास्तव, विनोद कुमार शर्मा, हरीश अग्रवाल, रवीश त्रिपाठी, विनोद अवस्थी, पं. मनोज पाठक, देवाशीष पाण्डेय, राकेश मोहन मौर्य, अमरनाथ चौधरी, अशोक अग्रवाल पीएनबी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent