राज स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस 25 व 26 को करायेगा राष्ट्रीय संगोष्ठी

राज स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस 25 व 26 को करायेगा राष्ट्रीय संगोष्ठी

जितेन्द्र सिंह चौधरी
बाबतपुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र स्थित राज स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट साइंसेस एवं राज पॉलिटेक्निक के प्रबंधन विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी 25 व 26 नवंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधक डाॅ राहुल सिंह व एकेडमिक हेड विवेक प्रकाश दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रबंधन विभाग की डाॅ रेशमी दास की संयोजकता व विभागाध्यक्ष प्रियम्बदा सिंह, साक्षी त्रिपाठी, नवीन मिश्रा व शनि जैसवाल के सहियोग से डिजिटल मार्केटिंग व उसके प्रभाव के विषय पर संगोष्ठी में लगभग 400 प्रतिभागी भाग लेंगे। उपयुक्त संगोष्ठी के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य और प्रबंधन अध्ययन संकाय के डीन व इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक प्रो. अशोक मिश्रा होंगे।
Raj School of Management Sciences will organize national seminar on 25 and 26

साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, ओबरा सोनभद्र व अन्य शहरों से भी कई विशेष अतिथिगण इस संगोष्ठी को सूचनाप्रद बनाकर इसकी शोभा को बढाएंगे। संगोष्ठी में शैक्षिक जगत की जानी मानी हस्तियाँ प्रो. फतेह बहादुर, प्रो. अमित गौतम, प्रो. राजकुमार सिंह गौतम, डाॅ. विकास श्रीवास्तव, प्रो. एसएन झा, कमलेश मिश्रा, डाॅ. चिन्मय, डाॅ. विकास जायसवाल, डाॅ. आशीष कांत चौधरी, अमन कुमार, अर्चना श्रीवास्तव इत्यादि रहेंगे। शनिवार के समापन समारोह में पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह पटेल भी उपस्थित रहेंगे।
राज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन राजदेव सिंह व सभी अध्यापकगण के सौजन्य से सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम में राज स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट साइंसेस एवं राज पॉलिटेक्निक के प्रांगण में 25 नवंबर को भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent