प्रधानों ने बीडीओ जखनिया को बताया विकास की कुंजी

प्रधानों ने बीडीओ जखनिया को बताया विकास की कुंजी

उग्रसेन सिंह
जखनिया, गाजीपुर। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत विकास कार्यों पर चर्चा खंड विकास अधिकारी जखनिया से की गई उत्तर प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में पूछे जाने पर बड़ी ही बारीकी से उत्तर देते हुए वीडियो जखनिया यशवंत कुमार द्वारा सभी विकास कार्यों पर प्रकाश डालने का कार्य किया।

इसी बीच कई प्रधानों से पूछे जाने पर कि खंड विकास अधिकारी द्वारा आपको क्या सुविधा मिल पाती है, कई प्रधानों के समूह से एक ही जवाब मिला खंड विकास अधिकारी हम लोगों द्वारा कराए गए कृतियों की स्थलीय निरीक्षण कर हमें कमी से अवगत कराकर पुनः पूर्ण कराने का काम करते हैं। उसे सहयोग मिलता है कि मेरे गांव में कोई काम अधूरा ना रह गया तथा समय-समय पर हम लोगों की बैठक बुलाकर गांवसभा में सर्वांगीण विकास के संबंध में चर्चा किया करते हैं।

बीडीओ जखनिया से पूछे जाने पर किसी ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी नहीं तो पंचायत सहायक नहीं इस पर उन्होंने दो टूक में उत्तर दिया कि सफाईकर्मी की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर की होती है। आप उनसे बात करके प्रत्येक गांव सभा में नियुक्ति करा लें पुना वीडियो से पूछे जाने पर जिस गांव में सफाई करनी नहीं है, उसकी सफाई का कार्य कैसे चलता है।

उन्होंने कहा अगल-बगल गांव के सफाई कर्मियों को भेजकर मैं वहां की सफाई करवा देता हूं। जैसा कि हम लोग स्थली निरीक्षण करके देख पाए हैं। इस तरह के कृत्य से ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य के बीच इस बात का बना रहता है कि हमारे ब्लॉक में वीडियो जखनिया द्वारा समय—समय पर उचित राय देकर काम कराने की अभिलाषा जागृत करने की बहुत बड़ी चिंता है। जैसा कि उत्तर प्रदेश की योजनाओं में गो श्री की योजना प्रमुख रूप से इस समय प्रभावी है।

इस संबंध में पूछे जाने पर वीडियो जखनिया ने बताया कि यह पशु चिकित्सालय का काम है लेकिन सरकार द्वारा आदेशित होने के बाद मैं प्रमुख रूप से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अक्षरश: से पालन करता हूं। विकास कार्यों के संबंध में कुछ प्रधानों से पूछे जाने पर सराहना से नहीं चूके जिसमें वीरेंद्र यादव प्रधान मुरियारी, सोनू सिंह प्रधान झोटना, अजीत सिंह प्रधान सेमउर, प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता जखनिया, ग्राम प्रधान जाही, माकर चौहान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, अशोक सिंह बुढानपुर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहपुर सर्वानंद गिरी हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent