प्रधान संघ अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के नाम 11 सूत्री ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

प्रधान संघ अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के नाम 11 सूत्री ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

प्रदीप कुमार
बिलग्राम/मल्लावाँ। हरदोई के मल्लावां में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में 11 सूत्री ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम से बीडीओ को सौंपा। मनरेगा मजदूरी 213 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये करने की मांग की। प्रधानों को सुरक्षा के लिए शस्त्र के लाइसेंस दिए जाएं। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर संदेह करने व परेशान करने के लिए मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही एनएमएमएस ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है।

जबकि अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण इस ऐप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नहीं हो पा रही है। मास्टर रोल शून्य हो जा रहा है। भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा डिवीजन द्वारा 23 दिसंबर 2022 के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में सहायक सचिव, कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयरटेकर एवं प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने का वादा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है, जिस पर तत्काल अमल किया जाए। निराश्रित गोवंश की देखरेख के लिए अस्थाई गौशालाओं का निर्माण कराया गया है।

मनरेगा में 5 लाख रुपये के वित्तीय अधिकार पंचायतों को मनरेगा के भुगतान हेतु ग्राम प्रधान को डोंगल प्रदान किया जाए। जिससे भुगतान पंचायत द्वारा ही किया जा सके। ग्राम प्रधान का न्यूनतम मानदेय 30 हजार रुपया प्रतिमाह प्रदान किया जाए। कायाकल्प का कार्य कराने हेतु अलग से धन की व्यवस्था कराई जाए। निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता विभिन्न विभागों द्वारा पंचायतों की सीमा में कार्य कराए जाने हेतु कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती है। जिससे सुविधाएं बाधित होती हैं। अगर मांगे नहीं मानी गई तो सभी ग्राम प्रधान उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान मीरा देवी, सुनीता देवी, नईम खान, सनी, नंदराम, रविंद्र, सुमित, जयप्रकाश, अनूप कुमार समेत अधिकांश प्रधान मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent