बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में पूजा अर्चना कर लांच किया गया फिल्म मामा भांजा का पोस्टर

बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में पूजा अर्चना कर लांच किया गया फिल्म मामा भांजा का पोस्टर

आर्यन पाण्डेय
बनारस। “सिद्धि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड” के बैनर तले और निर्देशक प्रदीप आर शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मामा-भांजा इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गई हैं! वज़ह हैं इसका पोस्टर,जो देखने में काफ़ी दिलचस्प लग रहा हैं! बात करें इस फ़िल्म के पोस्टर की तो इसमें फ़िल्म के मुख्य नायक सत्येंद्र सिंह प्रभावशाली दिख रहे हैं! पोस्टर में अभिनेता सत्येंद्र सिंह धरती पुत्र के रूप मे दिखाई दे रहें हैं,चेहरे पर धूल और खून की लहरे दिखाई दे रहीं है! साथ ही साथ सत्येंद्र इसमें रौद्र रूप में दिखाई दे रहे है व मूछों को ताव भी दे रहें हैं! वैसे तो ये फ़िल्म मामा भांजे के इमोशन पर बनी हैं परंतु फ़िल्म में आपको एक्शन स्टार सत्येंद्र सिंह का धांसू एक्शन भी देखने को मिलेगा!

साथ ही साथ इसमें लव ट्रैंगल जैसी स्थिति भी देखने को मिलेंगी। “सिद्धि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड” के बैनर तले बनी फ़िल्म मामा-भांजा का पोस्टर बनारस में लांच किया गया ! इस खास मौके पर फ़िल्म के लगभग सभी क्रू मेंबर उपस्थित रहे, जिसमें अभिनेता सत्येंद्र सिंह और निर्माता नंदलाल पांडे मुख्य रहें! पोस्टर में विलेन जीतू शुक्ला को भी जगह दी गई हैं! जो अपने खतरनाक अवतार के लिए जाने जाते हैं! बात करें फ़िल्म की तो ये फ़िल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक, समाजिक और एक अनमोल बंधन पर आधारित है। फिल्म में आपको लव,एक्शन, रोमांस,कॉमेडी आदि सब एक साथ देखने को मिलेगा। फिल्म के प्रोड्यूसर नंदलाल आर पांडे की माने तो ये फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक व समाजिक फिल्म हैं ।

जो दर्शको को एक नया अनुभव देगी तथा इसकी कहानी लीग से हट के हैं। फिल्म में एक और किरदार एसा हैं जो सभी का ध्यान आकर्षित करेगा और वो अभिनेता सीपी भट्ट का किरदार हैं! जो इसमें मामा का किरदार निभा रहें हैं। फिल्म में आपको स्टार अभिनेता सत्येंद्र सिंह के साथ सुपरस्टार अभिनेत्री प्रियंका पंडित व सीपी भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे साथ ही साथ अभिनेत्री सोनाली मिश्रा और विलेन जीतू शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन बेहतरीन निर्देशकों में शूमार निर्देशक प्रदीप आर शर्मा कर रहे है व सहायक निर्देशक चंदन ठाकुर है तथा फिल्म के प्रोड्यूसर नंदलाल आर पांडे व को-प्रोड्यूसर चंदा पांडे हैं। संगीत अनुज तिवारी व राजेश घायल का हैं। गीत- पवन मिश्रा व विनय निर्मल का हैं। लेखक अखिलेश कुमार, छायांकन दया शंकर सिंह, मारधाड़ श्रवण कुमार ,कोरियोग्राफर अशोक दादा, प्रोडक्शन अशोक मंडल व पीआरओ आर्यन पांडे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी. कॉलेज तालीमाबाद, सबरहद शाहगंज जौनपुर | B.A, | B.Com, | B.Sc, | M.A | M.Sc सम्पर्क सूत्र 9236926850, 9936764005

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent