जेएस चौधरी
वाराणसी। जनपद में जिस तरह से कोरोना बीमारी अपने पैर तेजी से पसार रही है, उसको देखते हुए वाराणसी में 8 जगहों पर हॉट स्पाट घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर हाट स्पाट किया गया। क्षेत्र पहाड़िया के अकथा चौराहे का संजय नगर कालोनी, रेवड़ी तालाब, मड़ौली, पितर कुंडा, मदनपुरा, सिगरा, अर्जुनपुर आदि जगहों पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद है। किसी को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। नगर निगम द्वारा संजय नगर कालोनी के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजिंग किया जा रहा है। पुलिस भी अपनी सतर्कता बनाई हुई है, हर जगह चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है। अब बिना वजह तफरी करने वालों की गाड़ियों का चालान पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।