पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से लदा कंटेनर
रणजीत सिंह
आटा, जालौन। स्थानीय थाना पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा के पास एक कंटेनर को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें मवेशी लदे पाए गए। इस पर पुलिस ने कंटेनर में सवार चालक व अन्य लोगों को पकड़ लिया। नेशनल हाईवे स्थित उकासा टोल प्लाजा पर रोज की तरह आटा इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कंटेनर को पुलिस ने रुकवा लिया और उसकी तलाशी ली तो उसमें काफी संख्या में मवेशी लदे पाए गए। इस पर पुलिस ने नाजिर, सफदर अली व सद्दाम निवासी कोंच को पकड़ लिया और सभी को थाने लाई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यहां से मवेशी खरीद कर कंटेनर कोंच से उन्नाव मवेशी बेचने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने सभी पर कार्रवाई की।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
