चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया पीएम स्वनिधी उत्सव

चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया पीएम स्वनिधी उत्सव

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, विधायक मऊ/मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, भाजपा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की उपस्थिति में पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन जनपद के टाउन हॉल कर्वी में सरस्वती मां की चित्र दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया।
बता दें कि पीएम निधि महोत्सव स्वावलंबी, रेहड़ी, पटरी वालों का उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

मुख्य अतिथि आरके सिंह पटेल ने कहा कि करोना काल में जो लोग बाहर गए थे, उन्हें घर वापस के समय बहुत ही समस्या उठानी पड़ी जो एक संकट खड़ी हो गई थी। रोटी कपड़ा मकान यह सभी की जरूरत है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आरंभ किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालों का अपना छोटा रोजगार कर सके। उन्होंने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के ऋण के बारे में भी बताया कि प्रधानमंत्री पीएम सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सबसे पहले वैक्सीन बनाकर 100 देशों को वैक्सीन देकर सहयोग किया है। दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि नीचे के पायदान तक सभी को लाभ मिले। उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी ने शौचालय, उज्जवला योजना आदि योजना देने का कार्य किया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, पर्यटन क्षेत्र आदि मे विकास किया है। जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिस पर माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी कार्य कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में उद्योग लगाने का कार्य किये हैं।

जिलाधिकारी श्री आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पीएम स्वनिधि योजना का आरंभ कोविड काल के साथ ही चालू किया गया। यह योजना फुटपाथ पर कार्य कर रहे रेहड़ी पटरी वालों को प्रोत्साहित के लिए है। पीएम स्वनिधि निधि योजना के अंतर्गत जनपद में लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्तियों में- 10 हजार प्रथम किस्त पाने वाले 2521 व 20 हजार प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले 998 व 50 हजार प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले 86 व डिजिटल लेनदेन करने वाले एक्टिव की संख्या 1115 को लोन दिया गया है। उन्होंने कहा जो समय से लोन चुकता करता है, उसको समय से लोन दिया जाएगा।

उपर जिलाधिकारी न्यायिक रामजन्म यादव ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) योजना आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया है। योजनान्तर्गत शहरी पथ विताओं को अपनी आजीविका/व्यवसाय को बढाने हेतु कार्यशील पूंजी के रूप में उपलब्ध कराये जाने के साथ ही उन्हें अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधायें भी उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने पात्रता के संबंध में बताएं कि ऐसे जिनको नगर निकाय से विक्रय प्रमाण पत्र/पहचान पत्र जारी हुआ है। ऐसे पथ विक्रेता जो सर्वे सूची में है परन्तु नगर निकाय प्रमाण-पत्र/पहचान पत्र जारी नहीं हुये है।

ऐसे पथ विक्रेता जो सर्वेक्षण में छूट गये थे अथवा जिन्होने सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात विक्रय का प्रारम्भ किया हो, ऐसे पथ विक्रेता जो आस-पास के विकास/परिनगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में नगर निकायों की भौगोलिक सीमा के अन्दर कर रहे है। तत्पश्चात उन्होंने लाभ के बारे में भी बताएं-प्रथम चरण में धनराशि रू0 10 हजार द्वितीय चरण में धनराशि 20 हजार तथा तृतीय चरण में 50 हजार तक का सिक्योरिटी फ्री लोन बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। प्रथम चरण का ऋण वापसी समय 12 माह, द्वितीय चरण का ऋण वापसी समय 18 माह तथा तृतीया चरण का ऋण वापसी समय 36 माह निर्धारित है, डिजिटल लेन-देन पर साल में धनराशि रू0 1200 का कैश बैक, नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत व्याज सब्सिडी, समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा लोन दिया जाता है।

पीएम स्वनिधि निधि योजना अंतर्गत महेश यादव, नूर मोहम्मद, गुलाम मोहम्मद, बीटोला, बीधा आदि को परिचय बोर्ड वितरण व कमरुद्दीन, इजहार आलम, विकास खरे, अंकुर गुप्ता, गणेश प्रसाद आदि को डिजिटल ऑनलाइन देन करने वालों को प्रशस्ति पत्र, राहुल पांडेय, रवि ज्ञानेंद्र कौशल, सीमाब अख्तर, अंकित जायसवाल को डिजिटली एक्टिव कराने वाले स्टाफ को प्रमाण पत्र, मुन्नी लाल, दीपक कुमार, गुड़िया, निशा बरौलिया, मोहम्मद यासीन, वीरेंद्र तिवारी, शिवम सोनी, अरुण कुमार को डेमो चेक व चित्रकला व व्यंजन के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया। महोत्सव का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।

पीएम स्वनिधि महोत्सव में चित्रकूट इंटर कॉलेज की छात्राएं व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत मां भगवती लोक गीत एंड पार्टी की तरफ से पीएम स्वनिधि पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। पीएम स्वनिधि महोत्सव में लगे विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनीयों का सांसद, विधायक व जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक रामजन्म यादव, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह, अश्वनी अवस्थी सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent