चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। 25 करोड़ पौधरोपण अभियान के अंतर्गत फरीदुल हक़ मेमोरियल डिग्री कालेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. तबरेज आजम व मुख्य अतिथि सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज के प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद नईम ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया।
उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से उपलब्ध 200 पौधों को लगाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. निजामुद्दीन, शहबाज़ आलम, विकास कुमार, विनय कुमार, अय़ाज अहमद, सुशील कुमार मिश्र, मुहम्मद वामिक आदि मौजूद रहे।