पंचायत समिति की बैठक में लगभग 20 करोड़ की योजना पारित

पंचायत समिति की बैठक में लगभग 20 करोड़ की योजना पारित

अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण का प्रस्ताव पारित
रौशन कुमार सोनू
कौआकोल, नवादा (बिहार)। प्रखण्ड परिसर अवस्थित नवनिर्मित प्रखण्ड भवन के सभागार कक्ष में शुक्रवार को प्रखण्ड प्रमुख रीना राय की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। पंचायत समिति के कार्यपालक अधिकारी सह प्रखण्ड पंचायती राज अधिकारी शमा बानों ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा के 3824 योजनाओं में लगभग 18 करोड़ की योजना पारित की गई।

जबकि षष्टम वित्त आयोग मद से लगभग एक करोड़ एवं पंद्रहवीं वित्त आयोग से 98 लाख रुपये की योजना पारित की गई। बैठक में सदस्यों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम बैठक में प्रमुख रीना राय एवं उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव ने बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई एवं अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करने का प्रस्ताव पारित किया।

पंचायत समिति सदस्य ताजेन्द्र कुमार एवं मोहम्मद रिजवान ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोंगवा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमनी में एमडीएम में अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए कार्रवाई की मांग की। पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार एवं उपप्रमुख नवीन यादव ने पहाड़पुर में गांगू पत्थर पैन अतिक्रमण करने सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की। वहीं सदस्यों ने गर्मी के मौसम आते ही कई स्थानों पर उत्पन्न पेयजल संकट को दूर करने का मुद्दा उठाया।

बैठक में शिक्षा, मनरेगा, कृषि, बैंक, जनवितरण, स्वास्थ्य, पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त कर निराकरण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बैठक में उपप्रमुख ने बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पीएम आवास, कन्या विवाह आदि योजनाओं में जमकर हुई भ्रष्टाचार के जांच की मांग की।

बैठक में राजस्व अधिकारी अविनाश कुमार, बीईओ सुशील कुमार, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी साजन स्नेही, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी आनन्द विजय, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, मुखिया सूरज कुमार, दीपक कुमार, नीभा कुमारी, भोला प्रसाद गुप्ता, इसराइल मियाँ, हेमा देवी, उषा देवी, रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य रेनु कुमारी, निकुंज विश्वकर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent