अयोध्या में पीएफआइ कार्यकर्ता गिरफ्तार, अभिलेख बरामद

अयोध्या में पीएफआइ कार्यकर्ता गिरफ्तार, अभिलेख बरामद

पुलिस एवं एनआइए की संयुक्त टीम की पूछताछ के बाद सामने आई सच्चाई
राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। पीएफआइ का संदिग्ध होने की आशंका में पकड़े गए दो भाईयों में एक अरकम प्रतिबंधित संगठन का सक्रिय सदस्य पाया गया है। बीकापुर के कुढ़ा गांव स्थित आवास से अरकम और उसके छोटे भाई गुफरान को एनआइए और पुलिस की संयुक्त टीम ने हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद बुधवार को गुफरान का शांतिभंग में उसका चालान किया गया, जिसे एसडीएम बीकापुर ने जमानत दे दी थी, जबकि अरकम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। अरकम के पास से पुलिस को पीएफआइ से जुड़े संदिग्ध अभिलेख, साहित्य, पीएफआइ के पत्रक, टैब, पेनड्राइव, आधार कार्ड व दो मोबाइल बरामद हुए हैं। लखनऊ के नदवा कालेज से अरकम ने स्नातक किया हुआ है।

Did BDO Avadh Pratap Singh become the patron of scamsters?

उसके पास से मिले अभिलेखों में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के साहित्य सहित अन्य आपत्तिजनक लेख हैं। चार वर्ष पहले ही अरकम नदवा से वापस अपने गांव पहुंचा है। उसके परिवार में पत्नी एवं एक बच्चा है। अरकम से पूछताछ के लिए एनआइए की भी मदद पुलिस ने ली है। अरकम के अतिरिक्त जिले में पीएफआइ के और भी सक्रिय सदस्य होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिसे देखते हुए खुफिया तंत्र ने निगरानी बढ़ा दी है। यह पहले ही आशंका व्यक्त की गई थी कि पीएफआइ रामनगरी को लेकर साजिश रच रही है। अरकम की गिरफ्तारी के बाद अब उसके मोहरे भी सामने आने लगे हैं। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि अरकम के पीएफआइ सदस्य होने के साक्ष्य मिले हैं। कोतवाल बीकापुर सुमित श्रीवास्तव ने उसे गिरफ्तार किया है। विवेचना के दौरान उससे और भी जानकारियां प्राप्त की जाएंगी। कोतवाल बीकापुर ने बताया कि पीएफआइ से जुड़ कर वह देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त था।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे: जिलाधिकारी

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent