जिले में दूसरे दिन पीईटी परीक्षा सम्पन्न, एक तिहाई परीक्षार्थी रहे नदारद

जिले में दूसरे दिन पीईटी परीक्षा सम्पन्न, एक तिहाई परीक्षार्थी रहे नदारद

हर केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व भारी मात्रा में पुलिस बल रहा मुश्तैद
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2022 के दूसरे दिन रविवार को भी जिले के नौ परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गयी। सभी केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था रही और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई गयी। प्रशासन के अलावा कार्यदायी संस्था व केन्द्राध्यक्षों के प्रयास से परीक्षा में इतनी कडाई थी कि लगभग एक तिहाई परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने का साहस ही नही जुटा पाये।

परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में पंजीकृत 984 में से 683 शामिल रहे, जबकि 301 परीक्षा में बैठे ही नहीं। इसी तरह द्वितीय पाली में पंजीकृत 984 में 715 शामिल रहे और 269 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे ही नहीं। सीआईसी परीक्षा केन्द्र का जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के अलावा एडीएम वित्त कुंवर बहादुर सिंह, पेट परीक्षा के नोडल एडीएम नमामी गंगे एस सुधाकरन ने निरीक्षण किया। प्रश्नपत्रों के लाने ले जाने में एसडीएम मानिकपुर प्रमेश कुमार श्रीवास्तव मुश्तैद दिखाई दिये। स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया कक्षों में निरंतर भ्रमण करते रहे। हर केन्द्र पर एसडीएम व दो प्रशासनिक अधिकारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट व कार्यदायी संस्था के लोग मुश्तैद रहे।

जबकि सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस रही। क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय ने सीआईसी सहित अपने क्षेत्र के कई परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करते रहे। सीआईसी में एसएसआई विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अवधेश कुमार मिश्रा, कोतवाली अपराध शाखा प्रभारी प्रभुनाथ यादव, महिला थानाध्यक्ष सविता श्रीवास्तव, एसआई विनय विक्रम सिंह, कन्हैया लाल पाण्डेय, आरक्षी नीतू द्विवेदी, दीपेन्द्र सिंह, आकाश, अवधेश, निर्मल, मधु, नेहा पूरे समय ड्यूटी पर मुश्तैद रहे। यही वजह रही कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

परीक्षार्थियों का बैग, मोबाइल आदि सामान रखने के लिये सीआईसी में अलग से कोठार बनाया गया था जिसमें बडे बाबू बाबूलाल वर्मा योेगेन्द्र, राकेश सिंह, चुनकू दादू, तथा सचल दल में अनुशासन अधिकारी फूलचन्द्र चंद्रवंशी, रमेश सिंह पटेल, शक्ति प्रताप सिंह सेंगर, तीरथ पटेल, भरत सिंह तोमर, कीर्ति मिश्रा, रंजना सिह, लक्ष्मी देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा। परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी, वीरेन्द्र शुक्ला, विवेक तिवारी की मेहनत भी सराहनीय रही। पीईटी परीक्षा रविवार को सीआईसी में 984 में 683, त्यागी इण्टर कालेज एंेचवारा में 384 में 289, पोद्दार इण्टर कालेज सीतापुर 360 में 245, राजकीय डिग्री कालेज बेडीपुलिया 288 में 188, जीजीआईसी कर्वी 240 में 165, पालेश्वर नाथ इण्टर कालेज पहाडी 408 में 288, सुषमास्वरूप इण्टर नेशनल इण्टर कालेज असोह 480 में 324, श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कालेज कर्वी 600 में 419, कृषक इण्टर कालेज भौंरी 648 में 438 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

डीआईओएस बलिराज राम ने बताया कि दोनों दिन दोनों पालियों में 17,568 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें लगभग 5 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इसके लिये 400 कक्ष निरीक्षक लगाये गये थे। परीक्षा सुव्यवस्थित कराने के लिये चार सेक्टर मजिस्ट्रेट (एसडीएम), सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक व भारी मात्रा में पुलिस बल मुश्तैद रहा। परीक्षा के सफल आयोजन में लगी कार्यदायी संस्था के जिला प्रभारी विवेक श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह व सुरक्षा कम्पनी का सराहनीय योगदान रहा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे: जिलाधिकारी

Tearful tribute on the death of former Chief Minister of Uttar Pradesh and Patron of Samajwadi, respected Mulayam Singh Yadav: Vivek Yadav (SP leader), Jaunpur

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent