- Advertisement -
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के मोजरा में बारीश होने पर सड़क पानी से डूब जाता है। उस समय सड़क तालाब से कम नजर नहीं आता है। 27 जून को प्रधानपुर से कुसियाँ जाने वाली सड़क की बदहाली और मोजरा कुसियाँ बाजार में जल निकासी न होने की समस्या को अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
खबर के द्वारा जानकारी होने पर ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मोजरा पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और मोजरा के प्रधान को बुलाकर तुरन्त इकट्ठा हुए पानी को निकालने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए बात किया। ग्राम प्रधान के द्वारा जल निकासी की व्यवस्था के लिए नाली खुदाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस नेक कार्य के लिए गाँव तथा बाजार वासियों ने ब्लॉक प्रमुख की सराहना की।
- Advertisement -