संगोष्ठी व रैली कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संगोष्ठी व रैली कार्यक्रम का किया गया आयोजन

योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। जनपद में सफल शुरुआत कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्था हिंदुस्तान युनिलीवर लाइफबॉय एवं ग्रुप एम की एक पहल है। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से जिले में संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में लक्ष्मणपुर ब्लॉक के चमरूपुर शुक्लान ग्राम सभा में सफल शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन किया गयां जिसमें ग्राम प्रधान निर्मला देवी पत्नी मानिकचंद्र ने हैंडवॉश स्टेशन व लाइफ बॉय साबुन का वितरण किया।

सांसद प्रतिनिधि लोकेश कुमार गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी संजय पांडे, राजेश तिवारी, राजेन्द्र मौर्य, संतोष मिश्र, डा. अरुण कुमार रत्नाकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीसीपीएम अवधेश कुमार सीएचओ अनुज कुमार पांडे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला त्रिपाठी योगिता तिवारी, रीता मौर्या, संगिनी माधुरी तिवारी, आशा चंद्रावती, अंजू शुक्ला, मीना पाण्डेय, साक्षी तिवारी, राज कुमारी गुप्ता ने जागरूकता रैली का भी आयोजन किया। सफल शुरुआत कार्यक्रम से जिला समन्वयक नीतू मिश्रा व ब्लॉक समन्वयक आशीष कुमार सिंह, उमेश चन्द्र मिश्र, अमन भट्ट शामिल हुए।

कार्यक्रम में जीरो से 2 वर्ष के बच्चों के माता-पिता को सफल शुरुआत कार्यक्रम जिला समन्वयक नीतू मिश्रा ने संबोधित करते हुए बताया कि सफल परवरिश के लिए शुरुआती एक हजार दिन माँ बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी होता है ।यदि शुरुआती 1000 दिन माँ और बच्चे का बहुत अच्छे से ध्यान रखा जाए तो सफल परवरिश निश्चित तरह से हो पाएगी।

ग्राम प्रतिनिधि मानिक चंद्र कहा कि मैंने सफल शुरुआत कार्यक्रम के सफल परवरिश की चार बुनियादी बातों से सीखा है कि यदि हम अपने गाँव के सभी माता-पिता को सफल परवरिश नहीं बताएंगे तो हमारे गाँव का संपूर्ण विकास नहीं हो पाएगा क्योंकि विकास तभी संभव होता है जब गाँव में हर तरफ से स्वस्थ बच्चों की किलकारियां गूंजे। ग्राम प्रधान ने कहा कि जब देश के सभी माता-पिता अपने बच्चे को सफल परवरिश करेंगे तभी सफल शुरुआत कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा होगा। अब टीकाकरण में बढ़ोत्तरी और माता-पिता के अंदर टीकाकरण और साबुन से हाथ धोने को लेकर जागरूकता बड़े पैमाने पर देखने को मिलती है तब सफल शुरुआत कार्यक्रम के प्रयासों से हमें अपने ब्लॉक में अपने गांव में समझाने में और टीकाकरण कराने में बहुत ही प्रशंसनीय योग्यदान कर रहा है सफल शुरुआत कार्यक्रम को मैं धन्यवाद देता हूं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent