डीएम के निर्देश पर घपलेबाज कोटेदार की दुकान निलम्बित, मुकदमा दर्ज

डीएम के निर्देश पर घपलेबाज कोटेदार की दुकान निलम्बित, मुकदमा दर्ज

सलोन क्षेत्र के मटका का है मामला, 60 कुंतल राशन में पकड़ा गया था कोटेदार
नायब तहसीलदार व आपूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने पकड़ा था खाद्यान्न में घपला
घटतौली राशन में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से की थी शिकायत
अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली। शातिराना अंदाज से वर्षों से गरीबों का निवाला हड़प कर हजम करने वाली घपलेबाज महिला कोटेदार शिवकांती पत्नी अवधेश कुमार का रसूख व प्रलोभन का प्रभाव चंद दिनों पहले ही जिले की कमान संभालने वाली तेजतर्रार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आगे फीका पड़ गया‌ जांच। आख्या मिलते ही लगभग साठ कुंतल सरकारी राशन का गबन करने में सफल घपलेबाज कोटेदार की राशन की दुकान निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज करने का फरमान सुना दिया देर शाम राशन की दुकान निलंबित कर सलोन थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया।
मालूम हो कि सलोन तहसील क्षेत्र के मटका गांव की कोटेदार शिवकांती पत्नी अवधेश कुमार का भ्रष्टाचार से पुराना नाता रहा है वर्ष 2011 में भी भ्रष्टाचार के चलते अवधेश कुमार के नाम आवंटित सरकारी राशन की दुकान मिट्टी का तेल गबन करने के आरोप में निरस्त हुई थी। वहीं अवधेश कुमार अपनी पत्नी शिवकांति को सांठ-गांठ के चलते राशन की दुकान आवंटित कराने में सफल हो गए जिसके बाद 2021 में कोरोना काल के समय मुफ्त में बैठने वाले खाद्यान्न को रुपए लेकर बांटने की शिकायत की पुष्टि होने पर शिवकांती पत्नी अवधेश कुमार के नाम आवंटित सरकारी राशन की दुकान जिलापूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला ने ही निरस्त किया था किंतु दूसरी बार भी बहाल होते ही भ्रष्टाचार का खेल शुरू हो गया।
राशन कार्डधारकों की यूनिट काटने व घटतौली करने का सिलसिला थमा नहीं। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से डीएम से शिकायत कर दी जिस पर एसडीएम सलोन आशुतोष राय के निर्देश पर आपूर्ति, माप तोल व राजस्व विभाग की टीम ने 18 सितंबर को मटका गांव पहुंचकर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। वहीं कोटेदार की दुकान पहुंचकर जब स्टाक की जांच किया तो लगभग 190 कुंटल स्टाक होने के बजाय लगभग 130 कुंतल ही स्टाक मौके पर मिला।
लगभग 60 कुंतल राशन गबन पर एसडीएम को जांच आख्या सौंपी जिस पर एसडीएम ने जब बचा हुआ राशन जब्त करने के लिए टीम को भेजा तो कोटेदार शिवकांती घर में ताला बंद कर परिजनों संग फरार हो गई थी। टीम बैरंग वापस लौटी किंतु दूसरी बार 24 सितंबर को टीम राशन जब्त करने पहुंची तो शेष बचा हुआ लगभग 130 कुंतल भी राशन दुकान से गायब मिला और कोटेदार शिवकांती पुनः अपने परिजनों संग फरार हो गई। पुलिस बल के काफी मशक्कत के बाद देर शाम अंदर के गुप्त कमरे में बचा हुआ राशन पुलिस राजस्व व आपूर्ति विभाग की टीम ने बरामद कर क्षेत्र के दूसरे राशन की दुकान संचालक को सौंप दिया।
इधर भ्रष्टाचार में संलिप्त घपलेबाज कोटेदार का नटवर लाल पति नेताओं की चौखट का चक्कर काटता रहा। उधर तेज—तर्रार कार्यशैली से चर्चित जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शिवकांती पत्नी अवधेश कुमार के नाम आवंटित सरकारी राशन की दुकान को निलंबित करने व मुकदमा दर्ज करने का फरमान जारी कर दिया। देर शाम दुकान को निलंबित कर कोटेदार शिवकांती पत्नी अवधेश कुमार पर सलोन थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ करके लगातार खबर प्रकाशित करने वाले राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे की टीम को ग्रामीण प्रशंसा करने से नहीं चूक रहे हैं।

जिले की किसी भी सरकारी राशन की दुकानों में मिली खामियां तो होगी कार्यवाही: डीएम
इस बाबत जिले की तेज—तर्रार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि मटका गांव के ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। जांच टीम की रिपोर्ट मिलते ही कार्यवाही की गई है। जनपद की किसी भी सरकारी राशन की दुकानों पर यदि राशन के वितरण व अनियमितताओं की शिकायत मिली तो कार्यवाही तय है।

जांच टीम ने भी निष्पक्ष कार्यशैली का दिया परिचय, चहुंओर हो रही सराहना
जिलाधिकारी से खाद्यान्न में भ्रष्टाचार व घोर अनियमितताओं की शिकायत मिलते ही उन्होंने एसडीएम सलोन आशुतोष राय को जिम्मेदारी सौंपी। एसडीएम ने जिस टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी, उस टीम की निष्पक्ष कार्यशैली की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। नायब तहसीलदार सहित आपूर्ति निरीक्षक सूर्यकांत चौरसिया, एक अन्य आपूर्ति निरीक्षक, एआरओ अनिल कुमार सहित लेखपाल अमित पांडेय, राजस्व निरीक्षक बीरेंद्र त्रिवेदी सहित कुछ अन्य विभागीय लोगों की टीम ने इस भ्रष्टाचारी व घपलेबाज कोटेदार के कारनामों को निष्पक्ष रुपए उजागर कर कुशल कार्यशैली का परिचय दिया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent