अब 2 दिसम्बर को ललितपुर आयेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव

अब 2 दिसम्बर को ललितपुर आयेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव

सपा के प्रतिनिधिमण्डल ने डीएम को पत्र सौंप मांग कार्यक्रम की अनुमति

जयेश बादल
ललितपुर। जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने के चलते 20 नवम्बर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ललितपुर दौरा स्थगित कर दिया गया था। अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव अगले माह दिसम्बर की 2 तारीख को बुन्देलखण्ड के ललितपुर जिले में आयेंगे। लखनऊ से संशोधित होकर उनका कार्यक्रम ललितपुर आ पहुंचा है। 2 दिसम्बर को मुख्यालय स्थित गिन्नौट बाग में जनसभा एवं बानपुर क्षेत्र के ग्राम वीर में महाराजा खेतसिंह की प्रतिमा के अनावरण को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी आलोक सिंह से मुलाकात की।

इस दौरान सपाईयों ने जिला प्रशासन को 2 दिसम्बर को गिन्नौट बाग व बानपुर क्षेत्र के ग्राम वीर में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के लिए अनापत्ति दिये जाने की बात कही। गौरतलब है कि 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होना सुनिश्चित है। तो वहीं चुनावी गतिविधियां भी पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू हो चली हैं। ऐसे में शीर्ष नेताओं का पूरे प्रदेश में भ्रमण कार्यक्रमों का दौर चलेगा। वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे मजबूत विपक्ष की भूमिका का निर्वाह्न कर रही समाजवादी पार्टी भी चुनावी तैयारियों को व्यापक तौर पर संचालित कर रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव ने बताया कि दो दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ललितपुर भ्रमण प्रस्तावित है।

इस कार्यक्रम के मद्देनजर समय पूर्व तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए प्रशासन से अनुमति के लिए पत्र सौंपा गया है। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव, रमेश सिंह, जितेन्द्र सिंह जीतू, मुलायम सिंह फौजी, प्रवक्ता खुशाल चन्द्र साहू, राम प्रताप सिंह, रामविलास रजक, शत्रुघ्न सिंह, शाकिर अली, सुरेन्द्र गौतम, रागवेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent