अब जनपद के नए जिलाधिकारी के रूप में अपर निदेशक आलोक सिंह होंगे नये डीएम

अब जनपद के नए जिलाधिकारी के रूप में अपर निदेशक आलोक सिंह होंगे नये डीएम

ए. दिनेश कुमार का हुआ तबादला

जयेश बादल
ललितपुर। अब जनपद के नए जिलाधिकारी के रूप में अपर निदेशक सूडा आलोक सिंह की तैनाती की गई है तथा तत्कालीन जिलाधिकारी ए. दिनेश कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। बताते चलें कि जनपद में पिछले एक सप्ताह से खाद को लेकर पड़ी मारामारी चल रही है। इसी खाद की मारामारी के कारण जनपद में करीब 3 किसानों की मौत हो चुकी है।

हालांकि जिला प्रशासन ने सिर्फ एक किसान की मौत को स्वीकारा और जिसमें से एक मृतक किसान के परिजनों को प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मुआबजे के रूप में दो लाख का स्वीकृति पत्र भी सौंपा था। हालांकि उक्त किसान की मौत को लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने 10 लाख रुपयों की भारी भरकम मुआवजा राशि दिलाने का ऐलान किया था। लेकिन प्रभारी मंत्री ने उसके परिजनों को 2 लाख रुपयों का स्वीकृति पत्र सौंपा जिस कारण उनकी काफी किरकिरी हुई थी। इसके साथ ही जनपद में खाद को लेकर भी जिला प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली का नमूना देखने को मिला जब जनपद में जगह-जगह किसानों ने धरना प्रदर्शन भी किया था।

खाद प्रकरण में भी जिलाधिकारी की लचर कार्यप्रणाली देखने को मिली और उनकी काफी किरकिरी हुई। पूर्व जिलाधिकारी किसी कार्यप्रणाली को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ खफा हुए और तत्कालीन जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया अब उनके स्थान पर आलोक सिंह भेजा गया है। यह भी जानकारी मिली है कि आलोक सिंह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और उन्होंने अपना जीवन बड़े ही कठिनाइयों में गुजारा है इस कारण उन्हें आम जनता के दुखों का एहसास है और वह जमीन से जुड़कर जनपद के लोगों की समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करेंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent