जज्बे दिल कुछ भी नहीं, जोश-ए-वफा कुछ भी नहीं | #TejasToday

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल

जज्बे दिल कुछ भी नहीं, जोश-ए-वफा कुछ भी नहीं | #TejasToday

मां न हो साथ तो जीने का मजा कुछ भी नहीं

जज्बे दिल कुछ भी नहीं, जोश-ए-वफा कुछ भी नहीं | #TejasToday

जौनपुर। नगर में गुरुवार को बलुआघाट केरारकोट स्थित इमामबाड़ा में मीर सैय्यद अली मरहूम में लेफ्टिनेंट हुसैना बेगम के फूल की मजलिस को खेताब करते हुए कश्मीर से आए मौलाना गुलाम रसूल ने कहा कि मां के पैरों के नीचे जन्नत होती है। जिसने मां की खिदमत की उसे दुनिया में सब कुछ मिलता ही है, अल्लाह के यहां जन्नत का दरवाजा भी खुला रहता है। उन्होंने कहा कि माँ ही है जो अपने बच्चों को नेक तरबियत बचपन से देती है। ऐसे में पूरी दुनिया में मां का मर्तबा सबसे बड़ा है। मौलाना ने कहा कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा ने फरमाया है की जो बच्चें अपने माँ बाप को अजीयत देते है, उसे दुनिया के साथ साथ आखरत में भी जलना पढ़ता। इससे पूर्व सोजख्वानी शम्शी व उनके हमनवा ने पढ़ा। इससे पूर्व पेशखानी सैय्यद जव्वार हुसैन ने पढ़ा। नौहा अंजुमन हुसैनिया के नौहेखाँ नवाज हसन ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर माहौल गमगीन कर दिया। इस मौके पर मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन जैदी, मौलाना मनाजिर हसनैन, मौलाना बाकर, सैय्यद अंजार कमर, सैय्यद मंजर अब्बास, सैय्यद कयाम रजा, फरमान हैदर, सैय्यद शावेज हैदर, सैय्यद कैफी रिजवी, शाहिद मेंहदी सहित अन्य लोग मौजूद थे। अन्त में सभी लोगों के प्रति आभार सैय्यद हसनैन कमर, अफरोज कमर व हेलाल कमर ने प्रकट किया।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Millions of tires and batteries stolen on the highway. #TejasToday

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent