जायसवाल समाज यमुनापार दिल्ली की नवीन कार्यसमिति गठित

जायसवाल समाज यमुनापार दिल्ली की नवीन कार्यसमिति गठित

आदित्य वर्धनम महासचिव एवं अवधेश गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोनीत
नई दिल्ली। जायसवाल समाज यमुनापार दिल्ली की कार्यसमिति की बैठक राम मंदिर वेलकम के परिसर में वरिष्ठ संरक्षक छोटे लाल गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष राम हर्ष जायसवाल की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई जहां संगठन के सक्रिय महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|
वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव के कारण बहुत दिनों से कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहे हैं।

समाज और संगठन को नए तरीके से समायोजित करते हुए रिक्त पड़े हुए पदों की भरपाई पर गहन विचार-विमर्श हुआ। उसके पश्चात सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार आदित्य वर्धनम को जायसवाल समाज जमुनापार दिल्ली का महासचिव एवं अवधेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया|
साथ ही आशाराम जायसवाल (उपाध्यक्ष), सत्य नारायण जायसवाल (उपाध्यक्ष), संत लाल जायसवाल (उपाध्यक्ष), दयाशंकर जायसवाल (सचिव), रामधनी जायसवाल (सचिव), कृष्ण गोपाल (सचिव), विजय जायसवाल (उपसचिव) को मनोनीत किया गया|

समाज और संगठन को ऊंचाई प्रदान करने हेतु भविष्य के कार्यक्रम पर चर्चा, संगठन के विस्तार और मजबूती पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई और उपयोगी सुझावों का आदान-प्रदान हुआ जिसमें नियमित अंतराल पर संगठन की बैठक का आयोजन, नई कार्यसमिति का विवरण बैंक व रजिस्ट्रेशन कार्यालय में निवेदित करना, अगले वर्ष संगठन के स्मारिका का नवीन संस्करण जारी करना, अपने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अभिनंदन व सम्मान, विवाह योग्य युवक-युवती परिचय जैसे अनेक कार्यक्रमों द्वारा हर वर्ग के लोगों को संगठन से जुड़ने और उसका लाभ समाज को मिले, इस पर सहमति बनी|

बैठक में शंकर लाल जायसवाल, विजय जायसवाल, कमलेश चंद्र जायसवाल, माता प्रसाद जायसवाल, योगेंद्र जायसवाल, राजेश जायसवाल, जगदंबा प्रसाद जायसवाल, कालका प्रसाद जायसवाल, राकेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अमित जायसवाल, मुकेश जायसवाल, जीवन लाल जायसवाल, भीम जायसवाल, जय प्रकाश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

अंत में महासचिव आदित्य वर्धनम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संगठन की ओर से दिवंगत राजीव जायसवाल, तुलसीराम जायसवाल, अशोक जायसवाल सहित कोरोना वायरस से देवलोक हुए सभी स्वजातीय लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent