राष्ट्रीय—अन्तरराष्ट्रीय पहलवानों का कुश्ती दंगल में रहा दबदबा

राष्ट्रीय—अन्तरराष्ट्रीय पहलवानों का कुश्ती दंगल में रहा दबदबा

उ.प्र. महिला केशरी में कशिश यादव (डीएलडब्लयू), उ.प्र. कुमार में प्रांजल (डील्डब्ल्यू), उ.प्र. केशरी कलुआ गुर्जन (गाजियाबाद) रहे विजयी
अतुल राय
रामेश्वर, वाराणसी। ओलम्पियन लक्ष्मीकांत पांडेय उर्फ चिक्कन गुरु के स्मृति में आयोजित कुश्ती कम्पटीशन कोइरीपुर रामेश्वर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का बेहतर प्रदर्शन कर परचम लहराया।

कुश्ती दंगल में सैकड़ों पहलवानों की भागीदारी रही जिसमें उत्तर प्रदेश केशरी महिला विजेता कशिश यादव, उप विजेता पायल यादव, प्रिया चौहान तृतीय, सेजल मौर्य (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश कुमार पुरुष में विजेता प्रांजल (डीएलडब्लू), उप विजेता विशाल (मऊ), तृतीय चंदन (बनियापुर), रोहित (डीएलडब्ल्यू)।उत्तर प्रदेश केसरी पुरुष विजेता कलुआ गुर्जन, उप विजेता आर्यन (गाजियाबाद), तृतीय मुकुल मिश्रा (डीएलडब्लू), तृतीय सत्यपाल रहे। तीनों केशरी पहलवानों को गदा व नगद धनराशि देकर पुरष्कृत किया गया और द्वितीय को नगद राशि व प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं उ.प्र. पुरुष केसरी व उ.प्र. कुमार तथा उ.प्र. महिला केसरी को 10-10 दस हजार और द्वितीय को साढ़े सात हजार रुपए देकर पुरस्त किया गया। वहीँ सभी द्वितीय स्थान प्राप्त किये पहलवानो को शाल स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि आयुष एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर “दयालु” व अजगरा विधायक त्रिभुवन राम रहे। विशिष्ट अतिथि में बिहार औरंगाबाद के विधायक भीम सिंह यादव, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नागेंद्र रघुवंशी विधायक, कार्यक्रम संयोजक कपिल नारायण पांडेय, विनय सिंह “हिटलर”, गौतम सिंह, कैलाश यादव, मनीष पांडेय, ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव, पवन चौबे, अजीत मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, राजा चौहान, रामवृक्ष, नरेश सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। विजेता पहलवानों को आगंतुक अतिथियों द्वारा अंगवस्त्रम, विजेता पट्टा, गदा व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्यमंत्री डा. दयाशंकर दयालु ने कहा कि चिक्कन पहलवान उसी विभूतियों में एक रहे। आज के पहलवानों को उनके आदर्शो पर चलने की जरूरत है। मंत्री दर्जा प्राप्त नागेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि पहलवान ओलम्पियन चिक्कन गुरु के साहसिक प्रयास और मान-सम्मान को सदैव याद रखें।

वहीं 75 वर्षीय श्रीधर मिश्र ने जोड़ी व गदा 50 बार फेरकर दर्शकों को अचंभित कर दिया जिन्हें फूल मालाओं व नगद राशि से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में अवध नारायण यादव, गोरखनाथ यादव, सूबेदार, अशोक, मनोज, राजकुमार मिश्रा, प्रेम कुमार मिश्रा प्रमुख रहे। संचालन रामसेवक यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक कपिल नारायण पांडेय ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent