नारी शक्ति वन्दन रन का हुआ आयोजन

नारी शक्ति वन्दन रन का हुआ आयोजन

मुकेश तिवारी
झांसी। 75वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने के लिये नारी शक्ति वंदन रन का आयोजन किया जा रहा है। इस थीम को गणतंत्र दिवस की थीम के लिये चुना गया है। यह उभरती हुयी नारी शक्ति का प्रतीक है और भारतीय स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम में रानी लक्ष्मी बाई के वीरतापूर्ण प्रयास को मान्यता देता है। नारी शक्ति वंदन थीम की झलक स्वतंत्रता दिवस परेड, नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भी दिखाई देगी। दौड़ का उदघाट्न कार्यक्रम वीरांगना लक्ष्मीबाई के किले से किया गया। इस दौड़ को उत्तराखंड निदेशालय की मेजर शशि मेहता द्वारा किया जा रहा है। मेजर शशि मेहता लगभग 80 किमी प्रतिदिन दौडेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा तथा दिल्ली निदेशालय की 600 बालिका कैडिटो द्वारा उनका सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान कैडेटस भी लगभग 2 से 5 किलोमीटर तक दौड़ेगी। दौड़ को झाँसी किले से शहीद हवलदार रघुराज सिंह की पत्नी, श्रीमती संतोष कुमारी मऊरानीपुर एवं शहीद नायक हरभजन एस सिंह की पत्नी, श्रीमती रक्षपाल कौर नगरा, झॉसी ने संयुक्त रूप से झण्डा दिखाकर रवाना किया। जोकि झॉसी किले में शुरू होकर ग्वालियर, आगरा, वृदावन, फरीदाबाद से होते हुये नई दिल्ली में प्रधानमंत्री रैली (करिअप्पा परेड ग्राउड) में 27 जनवरी 24 को समाप्त होगी। कार्यक्रम, मेजर जनरल एमके माथुर, जनरल आफिसर कमांडिग, 31 आर्ल्ड डिवीजन तथा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर के ग्रुप कमाण्डर, ब्रिगेडियर संदीप पाल सिंह रौतेला की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जनरल आफिसर कमांडिग ने अपने भाषण में कहा कि दौड़ का उद्देश्य नारी शक्ति चंदन और महिला और बालिकाओं को मानसिक एवं शारारिक रूप से सक्षम तथा विपरीत परिस्थितियों में साहस को न खोना एवं आत्मनिर्भर बनाना है। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, कानपुर एवं उसके अधिनस्थ 56 यूपी बटालियन एनसीसी तथा 32 यूपी (गर्ल्स) बटालियन एनसीसी, झॉसी द्वारा नारी शक्ति वन्दन दौड़ का शुभारम्भ सफलतापूर्वक हुआ।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent