सांसद कैसरगंज ने दलिया प्लाण्ट का किया उद्घाटन

सांसद कैसरगंज ने दलिया प्लाण्ट का किया उद्घाटन

पंडित पुरवा में हाट बाजार का भी किया शिलान्यास
अब्दुल शाहिद
बहराइच। सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सुनील सिंह, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह सहित अन्य अतिथियों के साथ फखरपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत प्रयास प्रेरणा महिला लघु उद्योग हैबतपुर में स्थापित दलिया प्लांट का उद्घाटन किया। इसके अलावा ग्राम हैबतपुर के पंडितपुरवा में हाट बाजार का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्होंने श्रीरामजानकी हनुमान मंदिर बटुरहा के जीर्णाेद्धार कार्य का भी उद्घाटन किया।

साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की टिप्स देते हुये कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है। जो काम कभी उद्योग पति करते थे वह काम हमारे क्षेत्र की बहन बेटियां करेंगी। अब बहन बेटियों के द्वारा शुद्ध पोषाहार तैयार किया जायेगा। जो आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहाल बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिलेगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इसमें काम कर नारी सशक्तिकरण का नारा बुलंद करेंगी। सभी महिलाएं गाय को पालकर दूध, दही, घी, घर पर ही तैयार करें। किसान खुद सब्जी उगायें। देशी आंटा देशी चावल पर विश्वास करें।

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि विकास के क्षेत्र में महिलाएं बेहतर कार्य कर रही हैं। सभी इसी तरह एकता में रहकर अच्छी आजीविका पर ध्यान दें। महिलाएं एक साथ मिलकर स्वावलंबी बनकर समाज गांव के विकास के लिए भी कार्य कर सकती है। जबतक महिलाएं सशक्त नहीं होंगी तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता। पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सिंह को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर शैलेन्द्र सिंह सहित प्रधान आनन्द प्रकाश शुक्ल, प्लांट मालिक अजय शुक्ला, अंचल शुक्ल, श्यामजी त्रिपाठी, आदर्श सिंह, हन अवस्थी, धर्मेंद्र शुक्ल, रामनरायन यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent