सपा नेता श्रवण जायसवाल को मातृशोक, उमड़ा सैलाब
तमाम नेताओं, समाजसेवियों, व्यापारियों ने नम आंखों से दी अन्तिम विदाई
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रवण जायसवाल की माता जी का सोमवार को निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
यह सूचना मिलते ही नगर के नखास स्थित उनके निजी आवास पर लोगों का तांता लग गया। बता दें कि लगभग 83 वर्षीया यशोदा देवी सोमवार को सुबह स्नान आदि करने के बाद मन्दिर में पूजन करने गयीं जहां से वापस आकर घर के दरवाजे पर बैठ गयीं जिसके दो मिनट बाद वह गिरीं तो फिर नहीं उठीं। जानकारी होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, दिनेश यादव फौजी, समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव एडवोकेट, सपा नेता राहुल त्रिपाठी, व्यापारी नेता अनवारूल हक, निजामुद्दीन अंसारी, समाजसेवी आलोक सेठ, कृष्ण कुमार, जायसवाल, गौरव सेठ, आशुतोष जायसवाल, अतुल जायसवाल, गोपाल निषाद, डा. हृदय नारायण केसरवानी सहित तमाम लोगों ने शोक संवेदना जताया। बताया गया कि उनका अन्तिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि यशोदा जी के ज्येष्ठ पुत्र विजय जायसवाल ने दिया। इस मौके पर उपस्थित तमाम लोगों ने नम आंखों से उन्हें अन्तिम विदाई दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।