आगरा—लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराये आधा दर्जन से अधिक वाहन

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराये आधा दर्जन से अधिक वाहन

घना कोहरा बना कारण
मोहित शर्मा
फतेहाबाद, आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना डौकी क्षेत्र में मझटीला गांव के पास आधा दर्जन से अधिक वाहन घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गए। जिसमें एक महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 11.500 एक केंटर नंबर आरजे 52जीए 7735 दिल्ली से पटना जा रहा था जिसका चालाक राम लखन पुत्र श्याम सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना किशनी जिला मैनपुरी चला रहा था।

चालक ने बताया कि आगे चल रहे अज्ञात ट्रक से घने कोहरे के कारण टकरा गया और मेरे पीछे कई गाडियां टकरा गई। तभी गाड़ी रुकने पर पीछे से आ रही आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई आगे चल रहे ट्रक का चालक शाकिर अली पुत्र लतीफ अहमद निवासी ग्राम सलैया सुख थाना भोट जिला रामपुर चला रहा था।

इसके पीछे इनोवा कार नंबर यूपी 32 केबी 2994 जिसे चालक प्रदीप कुमार दुबे पुत्र राजाराम निवासी आलमबाग लखनऊ चला रहा था, इसके पीछे कार नंबर यूपी 32 एफएच 1393 जिसे चालाक पुनीत मिश्रा पुत्र प्रमोद मिश्रा मोहल्ला नौबस्ता हंस पुरा कानपुर चला रहा था जिसमें बैठी काजल पत्नी बिकास नि0 पाली बाल थाना कोतवाली महोबा, पति बिकास घायल हो गये। इसके पीछे कार नंबर यूपी 80 डीटी 1109 जिसे चालक देवेंद्र पुत्र बहोरी निवासी जगदीश पुरा आगरा चला रहा था, सभी आपस में टकरा गए। घायल महिला को फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent