निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

जौनपुर। हकीम जहीर हैदर वेलफेयर सोसाइटी एवं शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में नगर के उर्दू बाजार स्थित हकीम जहीर के दवाखाने पर शनिवार को निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 प्रथम डोज वैक्सीन लगाई गई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिये यहां पर उपस्थित लोग वैक्सीनेशन कराने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें। आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि बगैर किसी शक के वैक्सीनेशन सभी लोग लगवायें।

जिले के झगहा इलाके में भतीजे ने चाचा की गला रेतकर की हत्या

शेर मस्जिद के पेश इमाम कारी जिया साहब ने कहा कि सभी लोगों को करोना से बचने के लिये टीका जरूर लगवाना चाहिए। कार्यक्रम का आगाज तिलावते कलाम पाक से मौलाना सैय्यद अली अब्बास ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने किया। संचालन शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक समाजसेवी अली मंजर डेजी ने किया। हकीम जहीर हैदर वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक डा. अल्ताफ नोमानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

नवजात बच्ची को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क मरीज देखे जाएंगे एवं दवा वितरण की जायेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव यादव, राजेश सिंह नेता, हुसैनी फोरम के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद हसन, अनीस कुरैशी, साबिर कुरैशी, निसार अहमद, मो. जावेद, अली औन, डा. आनंद प्रकाश, अर्बन कोऑर्डिनेटर प्रवीण पाठक, अहसन रिजवी नजमी, बादशाह खान, प्रमोद मौर्या, मोहम्मद हफीज आदि उपस्थित रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent