संगठन की जान होते हैं कार्यकर्ताः राकेश श्रीवास्तव | #TEJASTODAY

Must Read

- Advertisement -

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक सम्पन्न जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक कैम्प कार्यालय मियांपुर स्थित जिलाध्यक्ष के आवास पर हुई। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव एवं जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि महासभा एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो सदैव कायस्थ हित के लिए कार्य करती है। कोरोना काल में भी महासभा के सदस्यों के सहयोग से जिलाधिकारी को 60 हजार रुपये जनहित में दिया गया था। इसके अलावा व्यक्तिगत स्रोतों से जो सेवा कार्य किया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की जान होते हैं। महासचिव सुरेश अस्थाना ने बिंदुवार एजेंडा लोगों को बताया। प्रदेश सचिव रवि श्रीवास्तव ने महासभा के बारे में विस्तार से बताया। युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने मोहल्ले वार संगठन के गठन पर बल दिया। बैठक के उपरांत वरिष्ठ पदाधिकारी रोशन श्रीवास्तव की माता व नगर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर महिला शाखा की किरन श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, अजय आनंद, जय आनंद, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, डा. संजय श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित निगम, विजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक कैम्प कार्यालय मियांपुर स्थित जिलाध्यक्ष के आवास पर हुई। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव एवं जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि महासभा एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो सदैव कायस्थ हित के लिए कार्य करती है।

सिरकोनी, जौनपुर। विकास खंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र सुरहुरपुर में बुधवार को गर्भवती महिलाओं को सीडीपीओ सिरकोनी मनोज कुमार वर्मा ने खुद पोषाहार का वितरण किया। श्री वर्मा ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धातरी महिलाओं को भी पोषाहार वितरित किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कुपोषित बच्चों में पोषण स्तर को वृद्धि करना तथा रोगों से लड़ने की छमता बढाना है। पोषाहार वितरण करते समय सामाजिक दूरी का पालन किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर रहने, मास्क लगाकर रहने, बार बार हाथ धोने के बारे में जानकारी दी गई।गर्भवती महिलाओं को हरे पत्ते दार सब्जियां खाने का परामर्श दिया गया। किशोरियों को आयरन की गोली खाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि आज कोरोना से डरने नही बल्कि उससे बचने तथा लड़ने की जरूरत है। लोग अनावश्यक काम से घर से बाहर न निकले।

कोरोना काल में भी महासभा के सदस्यों के सहयोग से जिलाधिकारी को 60 हजार रुपये जनहित में दिया गया था। इसके अलावा व्यक्तिगत स्रोतों से जो सेवा कार्य किया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की जान होते हैं। महासचिव सुरेश अस्थाना ने बिंदुवार एजेंडा लोगों को बताया। प्रदेश सचिव रवि श्रीवास्तव ने महासभा के बारे में विस्तार से बताया। युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने मोहल्ले वार संगठन के गठन पर बल दिया।

Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139

बैठक के उपरांत वरिष्ठ पदाधिकारी रोशन श्रीवास्तव की माता व नगर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर महिला शाखा की किरन श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, अजय आनंद, जय आनंद, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, डा. संजय श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित निगम, विजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन गांव निवासी इंद्र कुमार (50) पुत्र मुन्नी लाल मंगलवार की शाम नगर से दवा लेकर बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था खुटहन रोड स्थित कटहिया पुल समीप बाइक अनियंत्रित हो कर पलटने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्वजनो ने उपचार के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सा लय में भर्ती। वही क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी मंगलवार की शाम मनीषा (28) पत्नी प्रदिप अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी। बडागांव समीप खड्ढे में बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर मौजूद स्वजनों ने उपचार के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है। धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में बाउंड्री बनाने की बात को लेकर बुधवार को जमकर मारपीट हो गई, जिसमें टीवी पत्रकार समेत कुल पांच लोगों को चोट आ गयी। गांव के रहने वाले शशीधर मिश्रा और भोला मिश्रा से जमीनी विवाद चल रहा था गांव की पंचायत के बाद शशिधर मिश्रा के परिजन बाउंड्री बनवाने ले तभी भोला मिश्रा के परिजनों ने रोक दिया। इसी बात के चलते मारपीट शुरू हो गई। जिसमे एक पक्ष से श्रीधर मिश्रा 63 और टीवी पत्रकार राजन मिश्रा 34 और गुंजन मिश्रा 28 घायल हो गए, वही दूसरे पक्ष से भोला मिश्रा 50 और नयनसंड गांव निवासी सुद्दन सरोज 51 घायल हो गए। घायलो का इलाज सामुदायिक केंद्र चोरसंड पर कराया गया जहां चिकित्सकों ने श्रीधर मिश्रा की हालात गम्भीर देखते हुए सदर रेफर कर दिया गया। एसओ रामप्रवेश कुशवाहा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जौनपुर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा है कि चीन जिस तरीके से हमारे देश के साथ गद्दारी कर रहा है। वह हम सभी देशवासियों के लिए बहुत घातक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने अपील किया कि सभी लोगों को चीन की गद्दारी के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। अगर हमारे देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा मिले तो देश का पैसा देश में रहेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। हम चीन की वस्तुओं पर निर्भर नहीं रहे। अपने देश में बनी वस्तुओं के इस्तेमाल की आदत डालें। एक छोटी सी शुरुआत तो करें, हमें कामयाबी जरूर मिलेगी। इसलिए हम इस रक्षाबंधन पर सभी से अपील करते हैं कि अपने देश में बनी राखी धागे का इस्तेमाल करें। हमें गम्भीरतापूर्वक सोचकर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिये। धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में बाउंड्री बनाने की बात को लेकर बुधवार को जमकर मारपीट हो गई, जिसमें टीवी पत्रकार समेत कुल पांच लोगों को चोट आ गयी। गांव के रहने वाले शशीधर मिश्रा और भोला मिश्रा से जमीनी विवाद चल रहा था गांव की पंचायत के बाद शशिधर मिश्रा के परिजन बाउंड्री बनवाने ले तभी भोला मिश्रा के परिजनों ने रोक दिया। इसी बात के चलते मारपीट शुरू हो गई। जिसमे एक पक्ष से श्रीधर मिश्रा 63 और टीवी पत्रकार राजन मिश्रा 34 और गुंजन मिश्रा 28 घायल हो गए, वही दूसरे पक्ष से भोला मिश्रा 50 और नयनसंड गांव निवासी सुद्दन सरोज 51 घायल हो गए। घायलो का इलाज सामुदायिक केंद्र चोरसंड पर कराया गया जहां चिकित्सकों ने श्रीधर मिश्रा की हालात गम्भीर देखते हुए सदर रेफर कर दिया गया। एसओ रामप्रवेश कुशवाहा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

समस्त बकाया देय कर एक बार में जमा करना होगा: रमेश चन्द्र

समस्त बकाया देय कर एक बार में जमा करना होगा: रमेश चन्द्र तेजस टूडे ब्यूरो अजय पाण्डेय जौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This