छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति ने किया मंत्र—मुग्ध

छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति ने किया मंत्र—मुग्ध

लोकबन्धु राज नारायण मेमोरियल कॉलेज का 18वां वार्षिकोत्सव व साप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
आरएल पाण्डेय
लखनऊ। जनपद के चिनहट अयोध्या मार्ग पर उत्तरधौना स्थित लोकबंधु राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित साप्ताहिक खेल कूद प्रतियोगिता शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद कक्षा-4 के बच्चों ने देश भक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य किया। षुभ आरम्भ गीत पर निहारिका, स्तुति, जान्हवी, पल्लवी ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।

विद्यालय के छात्रों ने नाटक अनपढ़ बीबी का मंचन कर सभी को षिक्षा के महत्व को समझाया। जन्माष्टमी, रात सुहानी, राधा कैसे जले गीतो पर डांस कर छात्राओं ने वृदंावन को छठा बिखेरी। कोमल यादव, नीतू प्रजापति, मानसी रावत, द्वारा प्रस्तुत गरबा नृत्य पर लोगो ने खूब तालियां बजाई। नीलम कश्यप, आरोही श्रीवास्तव, इशिता ने गुरु ब्रह्मा गीत पर डांस कर लोगों का मन मोह लिया। मीठी रस से भरी राधा रानी लागे गीत सुनकर छात्राओं ने लोगों का ध्यान आर्किषत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने हनुमान चालीसा, बम-बम बोले मस्ती में डोले, ड्रील डांस, गलती से मिस्टेक देष में रंगीला, मैने कहा फूलों से मईया यषोदा, राम दरबार, चंदा चमके चम-चम, ताल से ताल मिला, गीत पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़का एक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का अन्य आकर्शण नन्हें-मुन्हंे बच्चों द्वारा प्रस्तुति बम-बम बोले मस्ती में डोले, कृश्ण लीला को प्रस्तुति रही। मैने कहा फूलों से बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से नषा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेष दिया। छात्रो की ओर से प्रस्तुत ‘‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’’ पर डांस पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों से गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

विद्यालय के 18वें वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीेकेटी विद्यायक योगेश शुक्ला, विशिष्ट अतिथि मोहनलालगंज विद्यायक अमरेष रावत, अंगद सिंह वर्तमान एमएलसी ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति को सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजन छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का एक बेहतर मंच हैं। साप्ताहिक खेलकूद में प्रतियोगिता में विजेता टीम को मुख्य अतिथि अपने कर कमलों से सम्मानित किया। बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में येलो हाउस की कप्तान सुहानी व बालिका कबड्डी सीनियर वर्ग में रेड हाउस की कप्तान रंजना, कबड्डी बालक जूनियर वर्ग में यलो हाउस के कप्तान आदित्य व सीनियर वर्ग कबड्डी टीम के कप्तान सौरभ व टीम को मंच पर पुरस्कृत किया गया।

खो-खो, क्रिकेट, 100 मीटर रेस, बालिका वर्ग, 100 मीटर रेस बालक वर्ग, 200 मीटर रेस, 300 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विगत 18 वर्ष से विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रधान संदीप सिंह, समाजसेवी प्रदीप सिंह, अध्य़क्ष तेज शंकर अवस्थी, महेन्द्र वर्मा, सीबी सिंह, प्रमोद यादव, मो0 सलीम उप प्रधानाचार्य सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent