मेरी माटी—मेरा देश को लेकर हुये कार्यक्रम

मेरी माटी—मेरा देश को लेकर हुये कार्यक्रम

सुबोध कुमार
मैनपुरी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, आवास की चाबी, सेना मेडल प्राप्त सैनिकों, उनके आश्रितों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए लाभार्थियों, गणमान्य व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि इस देश को अगले 25 वर्षों में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का जिम्मा हम सबके कंधों पर है। विशेष तौर पर देश के भविष्य छात्रों को अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा, इन्हीं बच्चों के कंधों पर देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि आगे चलकर यही बच्चे प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, वैज्ञानिक, चिकित्सक बनेंगे यही बच्चे देश को विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनाने में अपना योगदान देेकर अपने शहीदों को सच्ची श्रृद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम में वीर चक्र प्राप्त विश्वेश्वर सिंह, कीर्ति चक्र प्राप्त स्व. जगबीर सिंह, शौर्य चक्र प्राप्त स्व. सत्य प्रकाश, सेना मेडल प्राप्त स्व. मुनीश कुमार, स्व. प्रवीण कुमार, स्व. मिलिट्री सिंह, होशियार सिंह, हेम सिंह यादव, राहुल प्रताप सिंह आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरीय के 10-10 लाभार्थियों को चाबी, ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को चेक, श्रम विभाग के अंतर्गत कन्या विवाह योजनांतर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, युवक मंगल दल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 17 लाभार्थियों को खेलकूद किट, आयुष्मान कार्ड के 10 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री दिव्यांग पेंशन योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उद्योग केंद्र की विभिन्न योजनाओं के 04 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए, ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ पर आधारित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिताओं की विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, ब्लॉक प्रमुख जागीर मुनेश चौहान, उदय चौहान, पंकज भदौरिया, शिव प्रताप सिंह राजू, पीयूष चंदेल, अमित गुप्ता, गौरव राजपूत के अलावा जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, राजस्व अधिकारी आर.एन. वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुप्रिया गुप्ता, सै. सानिया सोनम एजाज, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी़.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार, पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक यादव, डॉ. किरन सौजिया ने सभी आगंतुकों को प्रतीक चिन्ह, शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent