रंगदारी के लिये हुई व्यापारी पुत्र की हत्या, मचा हड़कम्प

रंगदारी के लिये हुई व्यापारी पुत्र की हत्या, मचा हड़कम्प

अपहरण के खुलासे को लेकर हाइवे पर व्यापारियों ने लगाया जाम, जांच में जुटी खाकी

योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। व्यापारी पुत्र के अपहरण की घटना रंगदारी को लेकर सनसनीखेज हत्या बनकर सामने आयी है। इससे परिजनों मे कोहराम मच गया है। हालांकि सोमवार की सुबह तक व्यापारी पुत्र के लापता होने को लेकर सगरा सुंदरपुर के आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार मे नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। सीएम के दौरे के बीच हाइवे पर जाम की खबर पाकर पुलिस व प्रशासन के पसीने छूट पड़े। कोतवाल कमलेश पाल जाम की जानकारी पाकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। व्यापारियो ने कोतवाल को जमकर खरीखोटी सुनाई।

Merchant's son was murdered for extortion, there was a stir

स्थिति देख एसओ उदयपुर एहसानुलहक भी बाजार पहुंच गये। इस बीच सीओ रामसूरत सोनकर बाजार मे आक्रोशित व्यापारियो से बातचीत के लिए पहुंचे। सीओ ने घटना के खुलासे के लिए व्यापारियो से दिन भर की मोहलत मांगी। सीओ के समझाने बुझाने के बाद व्यापारियों ने जाम समाप्त किया। हाइवे पर जाम समाप्त होने के बाद किसी तरह प्रशासन की जान मे जान आयी। इस बीच पुलिस ने घटना को लेकर दो संदिग्धो को कोतवाली हिरासत मे रखा था। पुलिस की कडाई पर एक आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए व्यापारी के पुत्र की हत्या की बात बतायी। यह सुनकर पुलिस दंग रह गयी। आरोपी की सूचना पर व्यापारी मदन केसरवानी के पुत्र अंशू केसरवानी 17 का शव नेशनल हाइवे के धधुआ गाजन के समीप झाडी मे बरामद हुआ।

सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पडताल मे जुटी है। बतादें पचीस दिसंबर को शाम पांच बजे व्यापारी मदन का पुत्र सगरा सुंदरपुर के लक्ष्मणपुर रोड पर निकला था। खोज खबर के बावजूद जब उसका पता नही चला तो परिजनो ने पुलिस को तहरीर सौपी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा लिखने पर ढिलाई की तो आक्रोशित व्यापारी कोतवाली पहुंच गये। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया था। इधर सूत्रों के मुताबिक व्यापारी पुत्र की हत्या बीस लाख की रंगदारी को लेकर सामने आ रही है। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है तथ्यों की जांच की जा रही है, घटना का खुलासा कर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent