जौनपुर। जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है। वह अब हर दिशा में अपना कहर बरपा रहा है। आज आये रिपोर्ट में शहर क्षेत्र के ओलंदगंज, कोतवाली चौराहा, पुलिस लाइन, केराकत में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये। आज आये रिपोर्ट में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। सूची में 19 लोग अकेले केराकत के हैं। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।
आपको बता दे कि मंगलवार को आयी रिपोर्ट में केराकत क्षेत्र में रिकार्ड 19 लोगों के करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। इसमें अधिकतर लोग नगर के ही है। नरहन, गोलावार्ड, नालापार, शेखजादा, स्टेशन रोड मोहल्ले में कोरोना मानों आग की तरह फैल रहा है। फिलहाल में नरहन, गोलावार्ड, नालापार को ही सील किया गया है लेकिन अन्य मोहल्लों में भी करोना का खतरा बढ़ रहा है। सेनेटाइजेशन की भी कोई व्यवस्था नगर में नहीं दिख रही जिससे नगर के काफी लोगों में रोष व्याप्त है।