नगरीय पीएचसी पर लगा मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर

नगरीय पीएचसी पर लगा मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर

ओबैदुल्ला असरी
भदोही। नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई बाजार में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन भाजपा के जिला महामंत्री संतोष तिवारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक समय में भागदौड़ अत्यधिक श्रम एवं अन्य सामाजिक व परिवारिक दबाव की स्थिति से गुजर रहे व्यक्तियों में मानसिक रोग के लक्षण देखने को मिलते हैं। मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति डाक्टर के यहां न जाकर झाड़-फूंक ओझा वैद्य के गिरफ्त में फंस जाते हैं जिससे समय और धन की हानि तो होती ही है।

साथ में रोगी की हालत और अधिक खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि जिसकी वजह से रोगी के संबंधित परिवार के लोग बहुत परेशान होते हैं। इस समस्या का लक्षण रोगी में मिलने के बाद रोगी को तुरंत डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए जिससे समय रहते कम पैसों में एवं सरकारी अस्पताल में निशुल्क इलाज से व्यक्ति ठीक हो सकता है। अर्बन के नोडल अधिकारी डा. विवेक प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अंजू मिश्रा, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. अशोक पाराशर, मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय एवं मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्ता डा. शांति का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। संचालन डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर डा. प्रदीप शास्त्री द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, लालता प्रसाद सोनकर, सभासद राजू मोदनवाल एवं आशुतोष दुबे उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent