सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न

सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न

विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ रखें, जर्जर तारों के कारण कोई घटना न हो: धर्मेंद्र कश्यप
सभी ग्रामों व मजरों में हो विद्युतीकरण का कार्य: विधायक
जनप्रतिनिधियों के फोन अवश्य उठायें अधिकारी: जिलाधिकारी
अंकित सक्सेना
बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि गर्मी के दौरान विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ रखें। जर्जर तारों को बदलें तथा यह सुनिश्चित करें कि जर्जर तारों के कारण कोई घटना ना हो। सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि ट्यूबवेल के आवेदनों का संतृप्तीकरण किया जाए तथा लंबित आवेदनों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि काम करने वाले कार्मिकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। योजनाओं को धरातल पर ठीक प्रकार से क्रियान्वित करें। आमजन व किसानों को निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ प्रदान करें। केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ के विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध करा रही है, इसके लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि परस्पर विभागीय समन्वय के साथ अधिकारी कार्य करें। विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सभी ग्रामों व मजरों में विद्युतीकरण का कार्य होना चाहिए।

विद्युत की वजह से अन्नदाता किसान की फसल खराब ना हो, किसानों को हानि ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि फीडर अलग हो इस पर कार्य हो। विधायक बिसौली आशुतोष मौर्य ने कहा कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं उसकी विधानसभावार सूची बनाकर जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव ने ट्यूबवेल के लंबित आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के लिए कहा। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के फोन अवश्य उठाएं।

इस प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको पूरी गंभीरता के साथ लिया जाएगा और शिकायत मिलने पर कार्यवाही भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन की उपलब्धता की वजह से कोई कार्य नहीं रुकेगा। सभी विद्युत उप केंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि विद्युत के रोस्टर व पीक ऑवर से अलग हटकर जो रोस्टर बनाए जाते हैं इसकी सूचना ग्रामवासियों तक पहुंचे। अधीक्षण अभियंता विद्युत दीपक कुमार ने बताया कि रिवैंप योजना पर कार्य चल रहा है। जर्जर तार बदले जाएंगे।

रुपए 188 करोड़ का प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि कृषि फीडर अलग हो इस पर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 38 नए विद्युत उपकेंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें से 9 विद्युत उपकेंद्रों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। बैठक के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों के आगमन पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रतिनिधि सुधीर श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह के प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, विधायक हरीश शाक्य के प्रतिनिधि नवनीत शाक्य, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent