जौनपुर। थाना लाइन बाजार के रंजीतपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ ने घर में घुसकर युवक और महिला को लाठी से पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भाग रहे आरोपी को दबोचकर थाने ले गयी।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, अपराधियों के हौशले इस कदर बुलन्द हैं कि वे दिन दहाड़े डकैती और हत्या तक कर दे रहे हैं। थाना लाइन बाजार के रंजीतपुर गांव में जगदीश यादव पुत्र कमला प्रसाद ने पड़ोसी महिला के घर में घुसकर लाठी से पीटकर सिर फोड़ दिया बीच बचाव करने पहुंचे 21 वर्षीय पुत्र राजकुमार को भी पीटा, ग्रामीणों ने उठाकर उन्हें अस्पताल पहुँचाया। जिसमें दोनों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।