फीस माफी को लेकर मुख्यमंत्री को सपा कार्यकर्ताओं ने रक्त पत्र लिखा | #TEJASTODAY

जौनपुर। समाजवादी छात्र सभा द्वारा फिस माफि को लेकर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर “नो फिस केजी टु पिजि” कैंपेन को लेकर पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष राज कॉलेज दिलीप प्रजापति और सपा नेता अजित यादव बाबा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्तपत्र लिखकर फिस माफ करने की मांग किये और सरकार विरोधी नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और कहा कि छात्रों की फिस माफ न करवाकर सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है।

Best Beauty Parlor by Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur जनपद में पहली बार औरों से हटकर लोटस ​ब्यूटी पॉर्लर एण्ड ​बूटिक सेंटर जौनपुर अण्डर गारमेन्ट, कास्मैटिक एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उपलब्ध है। पता— नखास निकट तेजस न्यूज एसेन्सी जौनपुर मो. 9721480645

यादव महासभा जिलाध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि फिस माफी को लेकर अभिभावक काफी परेशान हैं लाकडाऊन में अभिभावक फिस देने में असमर्थ हैं छात्र नेता कुंदन यादव ने कहा कि आज सब लोग विधालय को फैक्ट्री बनाकर कमाई कर रहे हैं विधालय में शिक्षा कम जुता, चप्पल, बेल्ट, टोपी की बिक्री विद्यालय में बड़े धड़ल्ले से कि जा रही है विद्यालय को सब लोग व्यापार बना लिये है।

जौनपुर। भारतीय केसरिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट को नगर प्रवक्ता बनाया गया। श्री सिंह ने बताया कि श्रीकांत श्रीवास्तव सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं। साथ ही पत्रकारिता जगत से भी जुड़े हुए हैं। इनके जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव संदीप दुबे, प्रमोद सिंह, प्रशांत विक्रम सिंह, दीनानाथ साहू, आशीष श्रीवास्तव, दुर्गेश ठठेरा, आशुतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री अतुल श्रीवास्तव ने किया।

इस पर सरकार स्कूल प्रबंधकों के ऊपर कोई लगाम नहीं लगा रही है विधालय के प्रबंधक मनमानी ढंग से फिस वसुल रही है। लाकडाऊन में सब लोग को अपने परिवार का खर्च उठाना भारी पड़ रहा है ऐसे में फिस कहा दे पाएंगे अभिभावक फिस माफी को लेकर आज पुरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी है इसके बाद भी सरकार फिस माफी नहीं कर रही है छात्र नेता शिवम यादव ने कहा कि फिस माफी को लेकर जल्द ही छात्र प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और फिस माफी की मांग करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तानाशाही रवैया अपना रहे हैं

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। नगर के मिल्लत नगर मुहल्ले के समीप शनिवार की दोपहर कार की चपेट में आने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आजमगढ़ जनपद के सिकरौर थाना के राजापुर गांव निवासी खालिद का 5 वर्षीय पुत्र नायब जो बकरीद के त्यौहार पर ननिहाल आया था। शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे मुख्य मार्ग स्थित मिल्लत नगर मुहल्ले के समीप सड़क के किनारे टहल रहा था कि जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने अपने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया है। स्वजन शव अपने साथ घर ले गए।

प्रदेश में अजित यादव बाबा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द फिस माफी का फैसला अभिभावकों के पक्ष में नहीं सुनाति है तो हमलोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे और मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे। रक्त पत्र में रविन्द्र निषाद, प्रदीप यादव, सतिष प्रजापति, प्रतिक यादव, सुरज निषाद, श्याम नाथ यादव, प्रधान यादव रहे।

Best Beauty Parlor by Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur जनपद में पहली बार औरों से हटकर लोटस ​ब्यूटी पॉर्लर एण्ड ​बूटिक सेंटर जौनपुर अण्डर गारमेन्ट, कास्मैटिक एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उपलब्ध है। पता— नखास निकट तेजस न्यूज एसेन्सी जौनपुर मो. 9721480645 Pizza PARADISE'S आपको देगा महानगरों जैसा Pizza का स्वाद | #TEJASTODAY ADD Shubham Offset चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। नगर के मिल्लत नगर मुहल्ले के समीप शनिवार की दोपहर कार की चपेट में आने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आजमगढ़ जनपद के सिकरौर थाना के राजापुर गांव निवासी खालिद का 5 वर्षीय पुत्र नायब जो बकरीद के त्यौहार पर ननिहाल आया था। शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे मुख्य मार्ग स्थित मिल्लत नगर मुहल्ले के समीप सड़क के किनारे टहल रहा था कि जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने अपने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया है। स्वजन शव अपने साथ घर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent