जौनपुर। समाजवादी छात्र सभा द्वारा फिस माफि को लेकर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर “नो फिस केजी टु पिजि” कैंपेन को लेकर पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष राज कॉलेज दिलीप प्रजापति और सपा नेता अजित यादव बाबा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्तपत्र लिखकर फिस माफ करने की मांग किये और सरकार विरोधी नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और कहा कि छात्रों की फिस माफ न करवाकर सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है।
यादव महासभा जिलाध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि फिस माफी को लेकर अभिभावक काफी परेशान हैं लाकडाऊन में अभिभावक फिस देने में असमर्थ हैं छात्र नेता कुंदन यादव ने कहा कि आज सब लोग विधालय को फैक्ट्री बनाकर कमाई कर रहे हैं विधालय में शिक्षा कम जुता, चप्पल, बेल्ट, टोपी की बिक्री विद्यालय में बड़े धड़ल्ले से कि जा रही है विद्यालय को सब लोग व्यापार बना लिये है।
इस पर सरकार स्कूल प्रबंधकों के ऊपर कोई लगाम नहीं लगा रही है विधालय के प्रबंधक मनमानी ढंग से फिस वसुल रही है। लाकडाऊन में सब लोग को अपने परिवार का खर्च उठाना भारी पड़ रहा है ऐसे में फिस कहा दे पाएंगे अभिभावक फिस माफी को लेकर आज पुरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी है इसके बाद भी सरकार फिस माफी नहीं कर रही है छात्र नेता शिवम यादव ने कहा कि फिस माफी को लेकर जल्द ही छात्र प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और फिस माफी की मांग करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तानाशाही रवैया अपना रहे हैं
प्रदेश में अजित यादव बाबा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द फिस माफी का फैसला अभिभावकों के पक्ष में नहीं सुनाति है तो हमलोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे और मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे। रक्त पत्र में रविन्द्र निषाद, प्रदीप यादव, सतिष प्रजापति, प्रतिक यादव, सुरज निषाद, श्याम नाथ यादव, प्रधान यादव रहे।