वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ निरंतर परमार्थ कर रही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट: योगेश

वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ निरंतर परमार्थ कर रही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट: योगेश

आरएल पाण्डेय
लखनऊ। पिछले 5 वर्षो से जिस तरह से नर सेवा को नारायण सेवा मानकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट चाहे कोरोना की कोई लहर हो चाहे शीत लहर की कहर, चाहे, गरीब बुजुर्गों को तीर्थयात्रा हो चाहे गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को गोद लेने का कार्य, सदैव प्रत्येक मोड़ पर जितनी तन्मयता और तत्परता से ममता ट्रस्ट सेवा का कार्य कर रही है। मैं कह सकता हूँ कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट नंबर वन है!

उक्त उद्बोधन बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित कंबल वितरण महा अभियान के विशाल शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में दिया! इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कमल पांडेय, मनोनीत पार्षद केके जायसवाल ने भी ट्रस्ट के कार्यो की खूब सराहना किया! चीफ ट्रस्टी एवं नर सेवा नारायण सेवा के पुरोधा राजीव मिश्रा ने लाभार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम आपके ऊपर कोई एहसान नहीं कर रहे, आप हमारे भाई बहन बेटियाँ, माताएं हैं हम आपके चरणों को प्रणाम कर अपील करते है कि इस शी लहर के प्रकोप से स्वयं भी बचे और अपने परिवार को भी बचाए, जीवन अमूल्य है।

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट भरोसा दिलाता है कि रात दिन हमारे कार्यकर्ता सड़कों, चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर जरूरतमंद की को कंबल मुहैया कराती रहेगी। उन्होंने विधायक जी का भी अभिनंदन किया! ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने बताया कि संस्था 24×7 शीतलहर में उन सभी स्थानों पर जहां मालिन बस्तियाँ है। वहां कैंप लगाकर सड़कों, मन्दिरों, चौराहों, स्टेशनों पर मुहिम के तहत कंबल बांट रही है।

इसी क्रम में बुद्धशेरन चौराहा, मीना बेकरी चौराहा, पारा चौराहा, अवध चौराहा, शताब्दी चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा, अंसल चौराहा पर कंबल बांटे गए। शिविर का आयोजन युवा भाजपा नेता एडवोकेट अभिनव नाथ त्रिपाठी ने किया। समाजसेवी डॉ दुर्गेशधर दुबे, समाजसेवी नलिनीकांत उर्फ बबलू ने संयोजन किया। संचालन डॉ राजेश शुक्ला ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent