माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के सहयोगी की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त

Must Read

- Advertisement -

जौनपुर। पुलिस ने माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के सहयोगी व मछली माफिया रविन्द्र निषाद की करोड़ों की चल अचल सम्पत्ति समेत उसका बैंक खाता सीज कर दिया है। इसमें जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे अलीशान शाॅपिंग माॅल, दो चार पहिया वाहन व एक बुलेट शामिल है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ला निवासी मछली व्यापारी रविन्द्र निषाद का कनेक्शन सीधे पूर्वांचल के माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी से है। यह खुलासा होते हुए उसे गिरफ्तार करके उस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी। यह मछली माफिया अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति अपने व अपने भाई अरिन्द निषाद और पत्नी गुंजा के नाम पर है। इन सभी सम्पत्तियों को जब्त किया गया है। जब्त की गई सम्पत्ति का विवरण: वाहन नं. USF0391 राँयल इन्फील्ड बुलेट- अनुमानितकीमत 1,00,000/- वाहन UP62AT 3034 पिकअप– अनुमानित कीमत 5,00000/- वाहन UP62AT5816 पिकअप- अनुमानित कीमत 5,00000/- मोहल्ला जोगियापुर में एक मकान- अनुमानित कीमत 55,00000/- मोहल्ला जोगियापुर में रत्ति द फिशर के नाम से शांपिंग मॉल- अनुमानित कीमत 2,90,00,000/- I.C.I.C.I. बैंक में बचत खाता में कुल 582082/- रुपया  I.C.I.C.I. बैंक में चालू खाता में कुल 962886/- रुपया

जौनपुर। पुलिस ने माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के सहयोगी व मछली माफिया रविन्द्र निषाद की करोड़ों की चल अचल सम्पत्ति समेत उसका बैंक खाता सीज कर दिया है। इसमें जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे अलीशान शाॅपिंग माॅल, दो चार पहिया वाहन व एक बुलेट शामिल है।

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना गांव में बीती रात चोरों ने दो मशीन घर का ताला चटकाकर अंदर लगे हजारो के सामान सहित अन्य उपकरण चुरा ले गए। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जरौना गांव निवासी जय प्रकाश उपाध्याय की घर से थोड़ी ही दूर पर मशीन है। बीती रात चोरों ने मशीन घर का ताला तोड़कर अंदर लगा स्टार्टर, समरसेबल मोटर, तार, स्टेप्लाइजर, पाइप, सहित अन्य उपकरण उठा ले गए। सुबह घर से मशीन पर स्वजन गए तो टूटा ताला और वहां का नजारा देख दंग रह गए। इसी क्रम में गांव निवासी विनोद कुमार की भी थोड़ी ही दूर पर लगी मशीन का समरसेबल व अन्य उपकरण चोर उखाड़ ले गए। पीड़ित स्वजनों ने बताया कि करीब एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुची पुलिस ताक झाक कर चलता बनी। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गस्त के नाम पर पुलिस कभी नही दिखती जिससे चोरो के हौसले बुलंद है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ला निवासी मछली व्यापारी रविन्द्र निषाद का कनेक्शन सीधे पूर्वांचल के माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी से है। यह खुलासा होते हुए उसे गिरफ्तार करके उस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी। यह मछली माफिया अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति अपने व अपने भाई अरिन्द निषाद और पत्नी गुंजा के नाम पर है। इन सभी सम्पत्तियों को जब्त किया गया है।

जब्त की गई सम्पत्ति का विवरण:

  • वाहन नं. USF0391 राँयल इन्फील्ड बुलेट- अनुमानितकीमत 1,00,000/-

  • वाहन UP62AT 3034 पिकअप– अनुमानित कीमत 5,00000/-

  • वाहन UP62AT5816 पिकअप- अनुमानित कीमत 5,00000/-

  • मोहल्ला जोगियापुर में एक मकान- अनुमानित कीमत 55,00000/-

  • मोहल्ला जोगियापुर में रत्ति द फिशर के नाम से शांपिंग मॉल- अनुमानित कीमत 2,90,00,000/-

  • I.C.I.C.I. बैंक में बचत खाता में कुल 582082/- रुपया

  •  I.C.I.C.I. बैंक में चालू खाता में कुल 962886/- रुपया

    चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोरोना संक्रमण नगर में तेज़ी से पांव पसार रहा है इसी क्रम गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कराएं गये सैम्पलिंग की एक और रिपोर्ट जांच रिपोर्ट आई जिसमें नगर के पुराना चौक निवासी दो मित्र युवक करोना संक्रमित पाए गए। जिन दोनों साथियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें से एक युवक बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते मृत व्यवसाई के खानदान में आयोजित एक तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। गुरुवार को कोरोना जांच की एक रिपोर्ट आई है। जिसमें नगर के पुराना चौक निवासी दो युवा मित्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें से एक युवक बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते मृत व्यवसाई के खानदान में आयोजित एक तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। नगर वासी बढ़ते संक्रमण को देखते काफी भयभीत है। बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा भगतपुर निवासी कोमल यादव खेत में काम करने गये थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। परिजनों ने उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित के हालत में सुधार की सूचना है। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र पूरा सरवन गांव निवासी एक युवक बीते 25 दिन पूर्व रिहायशी छप्पर चढकर काम करते समय असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो था। उपचार के लिए कानपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। क्षेत्र के पूरा सरवन गांव निवासी मनोज 25 पुत्र पारस 25 दिन पूर्व रिहायशी छप्पर पर चढ़ कर काम कर रहा था कि अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए निजी चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया था। उसका उपचार कानपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था कि गुरुवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। जौनपुर। पुलिस ने माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के सहयोगी व मछली माफिया रविन्द्र निषाद की करोड़ों की चल अचल सम्पत्ति समेत उसका बैंक खाता सीज कर दिया है। इसमें जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे अलीशान शाॅपिंग माॅल, दो चार पहिया वाहन व एक बुलेट शामिल है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ला निवासी मछली व्यापारी रविन्द्र निषाद का कनेक्शन सीधे पूर्वांचल के माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी से है। यह खुलासा होते हुए उसे गिरफ्तार करके उस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी। यह मछली माफिया अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति अपने व अपने भाई अरिन्द निषाद और पत्नी गुंजा के नाम पर है। इन सभी सम्पत्तियों को जब्त किया गया है। जब्त की गई सम्पत्ति का विवरण: वाहन नं. USF0391 राँयल इन्फील्ड बुलेट- अनुमानितकीमत 1,00,000/- वाहन UP62AT 3034 पिकअप– अनुमानित कीमत 5,00000/- वाहन UP62AT5816 पिकअप- अनुमानित कीमत 5,00000/- मोहल्ला जोगियापुर में एक मकान- अनुमानित कीमत 55,00000/- मोहल्ला जोगियापुर में रत्ति द फिशर के नाम से शांपिंग मॉल- अनुमानित कीमत 2,90,00,000/- I.C.I.C.I. बैंक में बचत खाता में कुल 582082/- रुपया  I.C.I.C.I. बैंक में चालू खाता में कुल 962886/- रुपया

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

युवक ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

युवक ने लगाई फांसी, हालत गंभीर अष्वनी सैनी बंगरमऊ, उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर सर्रा गांव के रहने वाले कुलदीप...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This