लोहिया स्वच्छ बिहार द्वितीय चरण में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का उद्घाटन

लोहिया स्वच्छ बिहार द्वितीय चरण में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का उद्घाटन

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया टीम को रवाना
निशा
रामगढ़, कैमूर (बिहार)। शुक्रवार को अहिवास पंचायत मे लोहिया स्वच्छ बिहार द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन का उद्घाटन ऊपरी मे किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार ने अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर किया।वहीं कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अक्षय मिश्रा व बंदीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह अकोढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजन हर्षवर्धन उर्फ चुन्नू तिवारी उपस्थित रहे तथा मंच का संचालन सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने किया।

विदित हो कि प्रखंड में लोहिया फेज 2 के तहत पायलट के रूप मे चार पंचायत सिसौड़ा, अकोढी, बड़ौरा, अहिवास चयनित था जहां चारों पंचायतों मे कार्य का उद्घाटन किया जा चुका है। संचालन के दरम्यान ही मुखिया प्रदीप ने बताया कि 30 प्रतिशत लोग खुला मे शौच करने के कारण रोग ग्रस्त होते हैं तथा शौच पर बैठी मक्खियां एक किलोमीटर के दायरे के अंदर तक विचरण करती हैं जिससे लोग अनेकों बीमारियों का शिकार बनते हैं डायरिया रोग उन्हीं मे से एक है। मौके पर उपस्थित प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अक्षय मिश्रा ने कहा कि शहरों की तरह गांव में भी कचरा उठाव होगा जिसके लिए आप लोगों को दो डस्टबिन एक हरा और दूसरा नीला प्रत्येक घर दिया जायेगा।

साथ ही उन्होंने डस्टबिन के उपयोग के तहत कहा कि गिला कचरा हरा डस्टबिन में तथा सूखा कचरा नीला डस्टबिन मे रखना है। गिला कचरा के अंतर्गत किचन का कचरा जैसे फल, सब्जियों के छिलके, चाय पत्ती, सड़े फल सब्जियों, बचा भोजन, फूल आदि को बताया साथ ही सुखा कचरा के अंतर्गत प्लास्टिक, बोतलें, चिप्स या नमकीन के पैकेट, दूध की खाली थैली, कागज कप, प्लेट, अखबार, डिब्बे, इलेक्ट्रिक के समान, डिब्बे, पुराने कपड़े, पेपर बैग आदि को बताया गया वहीं कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि बीडीओ बलवंत कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों को भी दक्षिण भारतीय लोगों के तरह अपने जीवन शैली मे दिनचर्या, सूझबूझ की तरह स्वच्छता को अपना कर रोग मुक्त एवं संपन्न होना होगा।

पंचायत में लोगों द्वारा वर्तमान में खुले में सड़क किनारे शौच करने को लेकर दुख प्रकट किया साथ ही उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि आप लोग पंचायत को स्वच्छता के मामले में जिले में नंबर वन स्थापित करें इसके लिए आप लोगों को खुले में शौच करना बंद करना पड़ेगा।बचे लोगों को शौचालय निर्माण कर सरकार द्वारा प्रदत्त सम्मान राशि प्राप्त करना होगा।आप सभी के भागीदारी से यह कार्यक्रम सफल हो सकता है।इस मौके पर पंचायत के मुखिया पार्वती देवी, उपमुखिया अमरीश कुमार सिंह, राजीव चौबे, भरत पाण्डेय, पंचायत के सरपंच, वार्ड सदस्य, स्वच्छता कर्मी, पर्यवेक्षक सहित सैकड़ों पंचायत वासी सम्मिलित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent