केएम ने चिंता नगला में लगाया निःशुल्क शिविर

केएम ने चिंता नगला में लगाया निःशुल्क शिविर

आरके धनगर
मथुरा। केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पाली डूंगरा सौंख रोड मथुरा द्वारा मंगलवार को गांव चिंता नगला में आंख रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, मेडीसिन रोग, डिपार्टमेंट का निःशुल्क कैम्प लगाया गया जहां वरिष्ठ डाक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों को उपचार किया एवं दवाईयां लिखी। हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क दवाएं मरीजों को वितरित की गई तथा चिकित्सकीय टीम ने वहां के ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक भी किया। विदित रहे कि केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गांव-गांव जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर लगाता चला आ रहा है।

हॉस्पिटल के चेयरमैन किशन चैधरी का कहना है कि ब्रज में रहने वाले सभी ब्रजवासी स्वस्थ्य रहे, गांवों में रहने वाले गरीब तबके लोग जो महंगा इलाज नहीं करा सकते है, उनके गांवों में निरंतर स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाता है, जिसमें डाक्टरी सलाह सहित दवाईयां निःशुल्क दी जाती है तथा केएम हॉस्पिटल के चिकित्सक लोगों को स्वस्थ्य जीवन जीने के प्रति जागरूक भी कर रहे है।

इसी श्रृंखला में मंगलवार सुबह केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा गांव चिंता नगला में आंख रोेग, स्त्री रोग, हड्डी, मेडीसिन डिपार्टमेंट का निःशुल्क कैम्प लगाया गया। जहां सुबह से ही मरीजों की कतार पंजीकरण खिड़की पर लग गई। कैम्प में डा. अहील ने मरीजों को देखा एवं निःशुल्क दवाएं दी, वहीं डाक्टर पुष्पेन्द्र ने आंखों की समस्याओं से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया। इसके अलावा कैम्प में स्त्री रोग डिपार्टमेंट से डा. रूबि ने महिलाओं का चिकित्सकीय परीक्षण कर उनका उपचार किया इसी प्रकार से डाक्टर दिवाकर ने हड्डी संबंधित मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दवाएं दी।

शिविर में गांव चिंता नगला में रहने वाले नारायण सिंह, समुद्री देवी, मोहन सिंह, मान सिंह, देवेन्द्र, मुरारी चन्द्रपाल, करन सिंह, शशि, शिवराम, सावित्री मानवेन्द्र, भूमि, उषा देवी सानिया, खडग सिंह उर्मिला, दीक्षा, चैहल सिह कृष्ण देवी, नथिया देवी, लक्ष्मी, शौर्य राजू, काजल, सुरेन्द्र ज्वाला प्रसाद, रचना, कुसुमा, हेमा, राममूर्ति राजेन्द्र सिंह, धूप सिंह, पदम सिंह, भारत, चन्द्रवती, मुकेश कुमार, बदन सिंह, इन्द्रा देवी, लौकेन्द्रर सहित एक सैकड़ा से अधिक मरीजों ने कैम्प में पंजीकरण कराकर इसका लाभ उठाया एवं उन्होंने हॉस्पिटल के चेयरमैन किशन चैधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य से ग्रामीण अंचलों में चिकित्सा सुविधा होने से उन्हें भटकना नहीं पड़ता है। कैम्प में केएम हाॅस्पिटल के अन्य स्टाफ में आमीन, दीपक कंसल के अलावा निःशुल्क दवा वितरण में घनश्याम, पंजीकरण में हरकेश का विशेष सहयोग रहा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent