Advertisement

विकास दुबे एनकाउंटर प्रकरण में हो न्यायिक जांच: राहुल त्रिपाठी

Must Read

- Advertisement -

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा है कि कानपुर नगर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउण्टर के साथ उन सभी सबूतों, साक्ष्यों का भी एनकाउण्टर हो गया है जिससे अपराधियों, पुलिस और सत्ता में बैठे उसके संरक्षकों के चेहरे बेनकाब होते। यह घटनाक्रम उन सभी को बचाने की कोशिश भी है जो उसके मददगार रहे हैं। अतः इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार विकास दुबे की पांच वर्ष की सीडीआर जारी करे और पूरे प्रकरण की सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान माननीय न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच कराई जाए। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार की चालाकी देर तक ढकी नहीं रह सकती है। बिकरू काण्ड में नए मोड़ से संदेह का घेरा चौड़ा होता जा रहा है। लगता है पुलिस की गाड़ी, जिसमें उज्जैन से विकास दुबे को कानपुर लाया जा रहा था, नहीं पल्टी बल्कि एनकाउण्टर की वजह से कई राज खुलने से भाजपा सरकार पलटने से बच गई है। विकास के भाजपा से सम्बंध थे और सत्ता के संरक्षण में ही वह अपराध की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता चला गया था। विकास दुबे पर भाजपा और पुलिस का वरदहस्त था। भाजपा की साजिश करने की आदत है। फिर दूसरा विकास दुबे न पैदा हो इसके लिए पूरे पांच साल की काॅल डिटेल सार्वजनिक करनी चाहिए। ताकि पता चल सके कि कौन राजनेता और अधिकारी थे जिनसे उसके सम्बंध थे। यदि उसे संरक्षण न होता तो विकास अपनी काली कमाई से बड़ा साम्राज्य खड़ा नहीं कर पाता। उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो और लोगों को न्याय मिले यह राज्य के मुख्यमंत्री जी का संवैधानिक दायित्व है। लेकिन यहां तो फर्जी एनकाउण्टर और फर्जी मुकदमें कायम करने में ही सरकार लगी रही है। हिरासत में मौतें होने की कई घटनाएं सामने आने पर मानवाधिकार आयोग राज्य सरकार को नोटिस पर नोटिस देती रही है। तीन साल से ज्यादा समय से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इसके मुख्यमंत्री जी की ठोकों नीति का यह असर दिख रहा है, पता ही नहीं चलता है कि कौन किसको ठोक रहा है। मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर परिसर में विकास दुबे का सरेंडर करने का दृश्य दिखा था। वहां से कानपुर लाते समय काफिले की गाड़ी कैसे बदल गई? इस घटना में गहरी साजिश है। इसका पर्दा उठना चाहिए। बिकरू गांव में 8 पुलिस अधिकारी और जवान शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री जी को न्यायालय और सिस्टम पर भरोसा नहीं। तमाम राज बाहर आते तो सच्चाई सामने आती। हमें न्यायालय पर भरोसा है कि वह न्याय देगी। भाजपा विरोध की आवाज बर्दाश्त नहीं करती है। अपने विरोधी को फर्जी मामले मे फसाना ही फितरत बन गई है। उत्तर प्रदेश में अपराधों का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। अपराधी निर्भीक हैं। भाजपा सरकार जनता को सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे पा रही है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम नहीं हो पा रही है। ऐसी विफल सरकार को शासन में बने रहने का हक़ नहीं है।

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा है कि कानपुर नगर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउण्टर के साथ उन सभी सबूतों, साक्ष्यों का भी एनकाउण्टर हो गया है जिससे अपराधियों, पुलिस और सत्ता में बैठे उसके संरक्षकों के चेहरे बेनकाब होते। यह घटनाक्रम उन सभी को बचाने की कोशिश भी है जो उसके मददगार रहे हैं। अतः इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार विकास दुबे की पांच वर्ष की सीडीआर जारी करे और पूरे प्रकरण की सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान माननीय न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच कराई जाए।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग से गुरूवार की रात को फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसी रात क्षेत्र के मलहज तिराहे से चार गो तश्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने मय हमराह गुरुवार की रात शाहगंज रेलवे स्टेशन के बगल स्थित रेलवे क्रासिंग से फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी बड़ागांव निवासी साकिब उर्फ शादाब पुत्र स्व. मोबीन कुरैशी व ओले उर्फ जिसान पुत्र सगीर अहमद को धर दबोचा। अभियुक्त साकिब उर्फ शादाब के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया। कई मामलों में वांछित चल रहे उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान पता चला कि शाकिब उर्फ शादाब व उसके रिश्तेदारों के यहां से लोग आते हैं और गो मांस की तस्करी करते हैं। उस रात भी उक्त अभियुक्त गाय काटने के लिए ही बाहर से आए थे और उनके चार रिश्तेदार जो पहले भी गो मांस ले जाया करते थे, वे भोर में आ रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर क्षेत्र के मलहज तिराहे पर मांस ले जाने हेतु वाहन का इंतजार करते हुए चार गो तस्करों गुफरान पुत्र मो. अनीस, सानुल्ला पुत्र नुरुल हसन, इनामुल हसन पुत्र नुरुल हसन और महफूज पुत्र अमीरूल हसन निवासी थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकरनगर को हिरासत में ले लिया।

उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार की चालाकी देर तक ढकी नहीं रह सकती है। बिकरू काण्ड में नए मोड़ से संदेह का घेरा चौड़ा होता जा रहा है। लगता है पुलिस की गाड़ी, जिसमें उज्जैन से विकास दुबे को कानपुर लाया जा रहा था, नहीं पल्टी बल्कि एनकाउण्टर की वजह से कई राज खुलने से भाजपा सरकार पलटने से बच गई है। विकास के भाजपा से सम्बंध थे और सत्ता के संरक्षण में ही वह अपराध की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता चला गया था।

जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। नोडल अधिकारी के. रवीन्द्र नायक ने नगर पंचायत मछलीशहर के वार्ड नंबर 6, 14 तथा वार्ड नंबर 03 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से भी सफाई व्यवस्था, फागिंग, छिड़काव की जानकारी ली। उपस्थित सभासदों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बताया कि नगर में प्रतिदिन सुबह एवं रात्रि में सफाई का कार्य, फागिंग एवं नालियों में छिड़काव हमेशा कराया जाता है। नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

विकास दुबे पर भाजपा और पुलिस का वरदहस्त था। भाजपा की साजिश करने की आदत है। फिर दूसरा विकास दुबे न पैदा हो इसके लिए पूरे पांच साल की काॅल डिटेल सार्वजनिक करनी चाहिए। ताकि पता चल सके कि कौन राजनेता और अधिकारी थे जिनसे उसके सम्बंध थे। यदि उसे संरक्षण न होता तो विकास अपनी काली कमाई से बड़ा साम्राज्य खड़ा नहीं कर पाता।

चंदवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वांछित, इनामियाँ शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म सहित आईपीसी की धारा 452/376/506 व 5/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त रमेश कुमार बिन्द पुत्र स्व. सुदेशी बिन्द निवासी कोपा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को एक अदद कट्टा, 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस, 315 बोर संग गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो और लोगों को न्याय मिले यह राज्य के मुख्यमंत्री जी का संवैधानिक दायित्व है। लेकिन यहां तो फर्जी एनकाउण्टर और फर्जी मुकदमें कायम करने में ही सरकार लगी रही है। हिरासत में मौतें होने की कई घटनाएं सामने आने पर मानवाधिकार आयोग राज्य सरकार को नोटिस पर नोटिस देती रही है। तीन साल से ज्यादा समय से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इसके मुख्यमंत्री जी की ठोकों नीति का यह असर दिख रहा है, पता ही नहीं चलता है कि कौन किसको ठोक रहा है।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार की रात थाना खेतासराय के ग्राम नदौली में विवाहिता ने घर के दालान में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। विवाहिता के पिता ने दहेज के लिए पुत्री को मारने का आरोप सुसरालवालों पर लगाया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नदौली गांव में शशिकला 28 वर्ष अपने पति गुलाब चंद गौतम के साथ घर के कमरे में सोई थी। रात करीब दो बजे जब पति गुलाब की आंख खुली तो देखा कि पत्नी शशिकला नहीं थी। खोजने पर देखा कि घर के दलान के लकड़ी की कड़ी में साड़ी का फंदा लगाकर लटक रही है। पति ने घटना की सूचना पुलिस तथा पत्नी के मायके वालों को दी। स्थानीय लोगों की माने तो आत्महत्या के पीछे पति पत्नी की कलह बताई जा रही है। मृतक विवाहिता का मायका खुटहन थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर में है। शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी एक पुत्री शिवांगी 3 वर्ष है। मृतक विवाहिता के पिता ने पति गुलाब चंद गौतम पर दहेज के लिए प्रताड़ना देने और पुत्री को मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे।

मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर परिसर में विकास दुबे का सरेंडर करने का दृश्य दिखा था। वहां से कानपुर लाते समय काफिले की गाड़ी कैसे बदल गई? इस घटना में गहरी साजिश है। इसका पर्दा उठना चाहिए। बिकरू गांव में 8 पुलिस अधिकारी और जवान शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री जी को न्यायालय और सिस्टम पर भरोसा नहीं। तमाम राज बाहर आते तो सच्चाई सामने आती। हमें न्यायालय पर भरोसा है कि वह न्याय देगी।

जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा विरोध की आवाज बर्दाश्त नहीं करती है। अपने विरोधी को फर्जी मामले मे फसाना ही फितरत बन गई है। उत्तर प्रदेश में अपराधों का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। अपराधी निर्भीक हैं। भाजपा सरकार जनता को सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे पा रही है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम नहीं हो पा रही है। ऐसी विफल सरकार को शासन में बने रहने का हक़ नहीं है।

Bollywood actor Sushant Singh Rajput's last film 'Dil Bechara' is set for release. The film will be released on July 24 on Disney Hotstar Hotstar. In this film, Sanjana Sanghi will be seen opposite Sushant Singh Rajput. Mukesh Chhabra is going to make his Bollywood debut as a director with this film. Sushant Singh Rajput fans are eagerly waiting for this film. Film director Mukesh Chhabra shared a post on Twitter on Thursday, saying that the shooting of 'Dil Bechara' started 2 years ago.He wrote, 9 July.Today 2 years are over. On this day, we started shooting for the film 'Dil Bechara' in Jamshedpur, Jharkhand. Now everything has changed. Let me tell you that the title track of the film 'Dil Bechara' has been released on July 10. The song was completed by Sushant Singh Rajput in a single shot. In a recent interview, Mukesh Chhabra said that "This is the last song of the film Dil Bechara, which was shot by Sushant." Farah Khan has choreographed the song and for this she rehearsed for several days with Sushant Singh Rajput and the next day she completes the entire song in a single shot. Mukesh Chhabra further revealed that Farah Khan has not taken any money for the choreography of this song. When I asked her to choreograph this song, she was instantly ready.

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

पथरी खदान में चल रहा गुण्डाराज!

पथरी खदान में चल रहा गुण्डाराज! खदान संचालक ने अवैध खनन का विरोध करने पर किसानों को धमकाया पीड़ित किसानों ने...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This