सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। लॉकडाउन का शक्ति से करें पालन कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने 2 दिन का लॉकडाउन किया है, जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। आज सिकरारा चौराहे से लेकर सिकरारा बाजार तक पुलिस फ्लैगमार्च किया और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानों को पूरी तरह बंद कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया लॉकडाउन का शक्ति से पालन कराया जा रहा है, बिना काम के घूमने वालों के उपर भी कार्यवाही की जा रही है, मास्क न लगाने वालों पर भी किया जा रहा है। उनके हमराही ओपी सिंह, राधेश्याम यादव, राजू, राजेश कुमार, अजय, धर्मेंद्र मौजूद रहे।