JAUNPUR NEWS : महिलाओं ने स्कूटी रैली निकालकर लोगों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

JAUNPUR NEWS : महिलाओं ने स्कूटी रैली निकालकर लोगों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

अजय पाण्डेय
जौनपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता फैलाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल एवं एआरटीओ प्रवर्तन स्मिता वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट से शुरू होकर रोडवेज, जेसीज चौराहा, ओलंदगंज, सद्भावना पुल, चहारसू होते हुए शाही किला तक गई जहाँ लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

रैली में महिलाएं तख्ती व बैनर लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु नारे लगाती लोगों को प्रेरित व जागरूक करते चल रही थीं। इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बाइक चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने अपने स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को जागरूक करें कि वे अपने अभिभावक व आस पास के लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक करें।

एआरटीओ प्रवर्तन स्मिता वर्मा ने कहा कि जागरूकता के साथ यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन स्वामी-चालक के विरुद्ध ओवर स्पीडिग, नशे की हालत में ड्राइविग, गलत साइड ड्राइविग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, हेलमेट व सीट बेल्ट न धारण करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान निरंतर चलता रहेगा, ताकि पूर्व की अपेक्षा आगे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम किया जा सके।

क्षेत्राधिकारी सदर संत प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए, ताकि वह खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सके। जागरूकता रैली में निरीक्षक सै. मो. मुन्तजार, टीएसआई कन्हैया राय, टीएसआई शिवबदन यादव, राजू सिंह, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, अर्चना सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, विजयलक्ष्मी यादव, यामिनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, कुमुदिनी अस्थाना, रंजना राना, ब्रहमशील यादव, रवि यादव, शिवम सिंह सहित महिला शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent